Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

डिप्टी कलेक्टर ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याऍ

$
0
0
झाबुआ।आज प्रातः 11 बजे जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्री के.सी.परते ने लिये एवं जनसुनवाई में  जिला अधिकारी उपस्थित थे।
  1. जनसुनवाई में पांगु पिता कानजी निवासी नवडिया फलिया करडावद बडी तहसील झाबुआ ने पेयजल हेतु हेण्डपम्प खनन करवाने के लिए आवेदन दिया।
  2. ग्राम रंभापुर के कांतु पिता वाला, भारत, रमेश, रामु, कैलाश इत्यादि ग्रामीणो ने घरेलू विद्युत कनेक्शन हेतु मकान के पास विद्युत पोल लगवाने के लिए आवेदन दिया। 
  3. खीमा पिता नानिया निवासी दौलतपुरा तहसील रामा ने गॉव के सामना पिता अमरसिंह द्वारा उसके मकान को जबरन छीनने की शिकायत की एवं सामला के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया। 
  4. प्रहलाद पिता अमरसिंह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक निवासी पेटलावद ने सेवानिवृति के बाद अर्जित अवकाश, जीआईएस, वेतनवृद्धि की अंतर राशि इत्यादि क्लेम राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
  5. नानचू पिता बच्चू निवासी ढोल्यावाड ने पैत्रक कृषि भूमि का सीमांकन करवाकर भाई बंटवारा कर वैधानिक कब्जा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। 
  6. वहिदा पति रूकनुदीन निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ ने पडोसी अब्दुल वहाब के बकरा-बकरी मकान की दिवार के पास से हटवाने के लिए आवेदन दिया। 
  7. जयेन्द्र बैरागी निवासी गोपाल कॉलोनी झाबुआ ने भू-खण्ड की रजिस्ट्री प्रक्रिया में विलम्ब की शिकायत की एवं रजिस्ट्री शीघ्र करवाने के लिए आवेदन दिया।
  8. कसूबाई पति मुकेश निवासी कल्याणपुरा तहसील झाबुआ ने आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया। 
  9. कलसिह वसुनिया सहायक अध्यापक संकुल केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय थांदला ने आवंटित शासकीय आवास रिक्त करवाकर कब्जा दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
  10. तोलिया पिता बिजिया निवासी भीमफलिया निवासी पिटोल तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
जनसुनवाई में 80 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें  अधिकांश आवेदन पत्र हेण्डपम्प से संबंधित थे। दिव्यांगजनो एवं बुजुर्गो से प्रथम तल पर आकर आवेदन लिये गये, ताकि उन्हे आवेदन देने के लिये सीडीया न चढना पडे। 
डिप्टी कलेक्टर ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याऍ

डिप्टी कलेक्टर ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याऍ

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>