Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

मिशन इन्द्रधनुष योजना 23 मार्च से होगी प्रारंभ

$
0
0
        झाबुआ : शासन की मिशन इन्द्रधनुष योजना 23 मार्च 2015 से प्रारंभ होगी। मिशन इन्द्रधनुष योजना में शासन द्वारा गर्भवती माता एवं 2 वर्ष तक के सभी बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में माइक्रोप्लान बनाने के लिए आज 25 फरवरी को जिला चिकित्सालय झाबुआ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
मिशन इन्द्रधनुष योजना-misshion-indradhanush-yojna

मिशन इन्द्रधनुष योजना-misshion-indradhanush-yojna

मिशन इन्द्रधनुष योजना-misshion-indradhanush-yojna

मिशन इन्द्रधनुष योजना-misshion-indradhanush-yojna
         
           कार्यशाला में डॉ. संतोष शुक्ला उप संचालक टीकाकरण ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी बीपीएम हाईरिस्क एरिया पर विशेष फोकस करके कार्ययोजना बनाकर तुरंत प्रस्तुत करे। टीकाकरण की संपूर्ण जिम्मेदारी एएनएम की रहेगी। सेक्टर की सभी एएनएम को बराबर कार्यभार देकर प्लान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करे। सभी स्वास्थ्य सेवको को मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाये। यह मिशन चार माह तक चलेगा, जिसमें सभी हितग्राहियों को कवर करे। मिशन के सफल संचालन के लिये शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उक्त विभागों का प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के समय पूर्ण सहयोग ले। 
                   मिशन इन्द्रधनुष की कार्यशाला में डॉ. संतोष शुक्ला उप संचालक टीकाकरण,डॉ. सांची भारत सरकार प्रतिनिधि, डॉ.ओ.पी.तिवारी प्रतिनिधि डब्ल्यू एच ओ, डॉ. पंकज सोमानी यूएनडीपी, डॉ. राहुल भदौरिया युनीसेफ, डॉ. हर्ष रायजादा यूनीसेफ, डॉ. बी.एस चारण डब्ल्यू एचओ, श्री मौसम जायसवाल यूएनडीपी, डॉ. रजनी डावर सीएमएचओ झाबुआ, डॉ. नानवरे सीएमएचओ अलिराजपुर, डॉ. राहुल गणावा जिला टिकाकरण अधिकारी झाबुआ, डॉ. मण्डलोई जिला टिकाकरण अधिकारी आलिराजपुर, डॉ. सुभाष बर्वे, डॉ. पूर्णिमा गडरिया, डॉ. प्रितीबाला राठौर, जी.पी.ओझा जिला शिक्षा अधिकारी, श्री अजय चौहान महिला बाल विकास अधिकारी, श्रीमती अनुराधा गहरवाल जिला जनसम्पर्क अधिकारी, बी.एम.ओ.बी.सी.एम एवं सभी स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>