झाबुआ : त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में तीसरे चरण में रामा, रानापुर एवं झाबुआ विकासखंड 6 जिला पंचायत सदस्यों की सीट में इस बार फिर से लगता है कांग्रेस ही जिला पंचायत में काबिज होगी तथा विधानसभा की तीनों जनपदों में भी कांग्रेस परचम लहराने जा रही है। बुधबार को प्रात: 7 बजे स्थानीय पोलिटेविनक कॉलेज में जनपद एवं जिला पंचायत प्रत्याशियों की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई । भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने पूरी विधानसभा की 6 जिला पंचायत की सीटों में केवल झाबुआ के वार्ड कमाक 1 में ही दर्ज करवाई बाकी 5 सीटों पर काग्रेस समर्थितों ने कब्ज़ा कर लिया है।
शुभम सोनी बने 20 पंचो में सबसे कम उम्र के पंचइस बार के ग्राम पंचायत चुनाव में एक तिहाई से भी ज्यादा पंचायतों में ग्राम सरकार की कमान युवाओं के हाथ में है। रामा ब्लॉक के पारा क्षेत्र के करीब 25 पंचायतों में इस बार चुन कर आए पंचायत प्रतिनिधि ज्यादतर युवा हैं। इसमें पारा पंचायत के 20 वार्डो में से वार्ड क्रमांक 10के 21 वर्षीय शुभम सोनी सबसे कम उम्र के पंच बने, तथा इन्दुबाला डामोर सरपंच पद पर निर्वाचित हुई। 15 पंचायत ऐसे हैं जिसमें 35 वर्ष से कम उम्र के प्रत्याशी पंच चुन कर आए हैं। इस बार के चुनाव में विकास का मुद्दा तो नदारद था लेकिन मतदाताओं ने ज्यादा भरोसा युवा पीढ़ी पर जताया है। आज प्रमाण पत्र कार्यक्रम में चारों तरफ युवाओं का हुजूम नजर आ रहा था। कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी के अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारी समेत समस्त जवाबदार कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पारा पंचायत के 20 वार्डो में से चुनकर आए पंचों में वार्ड क्रमांक 10 के पंच शुभम सोनी सभी 20 पंचो में सबसे कम उम्र के पंच बने है। शुभम् वार्ड क्रमांक 10 में उमेश राठौड़ (36 वोट ) , नारायण प्रजापत (40 वोट) , प्रकाश प्रजापत (10 वोट) आदि को हराकर कुल 83 मतोंके साथ 43मतों से विजयी रहे है, । वार्ड क्रमांक 10 के पंच शुभम सोनी सबसे अधिक शिक्षित प्रत्याशी है , शुभम की उम्र महज़ 21 वर्ष है , जो कि फ़िलहाल एम.कॉम में अध्यनरत है। पंच शुभम सोनी ने बताया कि वार्ड को आर्दश वार्ड बनाकर उसका विकास करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा। सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ दिलावाकर वार्ड के विकास करना तथा गांव को आदर्श गांव बनाना है । राजनीति में आने की प्रेरणा इनको छात्रसंघ चुनाव से मिली थी। शुभम सोनी अभी अविवाहित हैं, उन्होंने बताया कि वार्ड की जनता ने उन पर भरोसा करके पंच के पद पर बिठाया है इसलिए वो पंच नही, बल्कि सेवक बनकर सेवा करेंगे ओर जनता की उम्मीदों को पूरी करने की कोशिश करेंगे । शुभम् की इस सफलता पर परिवारजनो और इष्टमित्रों ने उन्हे बधाई दी है।
आकडों के अनुसार
- जिला पंचायत के वार्ड 1से भाजपा समर्थित मेगजी अमलियार जीते है शकरसिंह भूरिया को हार का सामना करना।
- वहीं वार्ड 2 पर जेवियर गुट की कांग्रेस समर्थित संता तेरसिह ने कब्ज़ा करके कांग्रेस के ही मानसिक मेडा को करारी हार दी
- वार्ड 3 में सांसद दिलीपसिंह को पुत्र मोह ले बैठा और भाजपा समर्थित उनके पुत्र जसवंत सिंह को कांग्रेस के रूपसिंह डामोर के हाथो करारी हार झेलना पडी।
- वार्ड 4 में भी काग्रेस समर्थित शारदा खाई ने ही अपनी पताका लहराई तथा भाजपा समर्थित कलावती मेडा को करारी हार दी ।
- वार्ड क्रमांक 5में नगर परिषद रानापुर के अध्यक्ष कैलाश डामोर की पली श्रीमती रमीला डामोर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में कामयाब रही और उन्होंने भाजपा समर्थित राजली सब्बू डामोर को करारी शिकस्त दी।
- वार्ड 6 में कलावती भूरिया जिला पंचायत अध्यक्ष ने फिर से पंचायती चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवा कर एक जुझारू महिला होने के साथ ही अपनी लोकप्रियता को फिर से साबित किया उन्होंने जेवियर कांग्रेस की सुनीता एवं भाजपा समर्थित सुनिता अजनार को शिकप्त देने में कामयाब हासील कर ली है ।