झाबुआ : चौथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित कलावती भूरिया ने 26 मार्च को झाबुआ जिला पंचायत की कमान संभाल ली है। जिला पंचायत परिसर में आयोजित मुख्य शपथ विधि समारोह में वरिष्ठ सदस्य रूपसिंह डामोर ने कलावती भूरिया सहित सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई, उसके पश्चात जिला पंचायत सीईओं धनराजू ने सभी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिह ने आगामी पांच सालो की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला, वहीं कलावती भूरिया ने शपथ विधि समारोह को संबोधित करते हुऐ कहा कि जिला पंचायत के सदस्य बिना किसी भेदभाव के काम करेंगे और पेयजल की समस्या को फोकस किया जायेगा, इस अवसर पर कलावती भूरिया ने सभी वरिष्ठों का आभार माना शपथ विधि समारोह में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।