झाबुआ : पुलिस द्वारा गुरुवार को एक बडी कार्रवाई करते हुए स्थानीय हरीभाईं की बावडी के समीप स्थित नेचुरल कॉलोनी में एक मकान में चल रहा सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया । कार्रवाई से वहीं मौजूद लड़के-लड़कियों में हड़कंप मच गया । मौके से पुलिस द्वारा दो लड़के एवं एक लड़की को पकड़ा गया एवं उन्हें पुलिस थाने लाया गया ।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावतु के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश के निर्देशन पर एसडीओपी झाबुआ रचना भदौरिया के नेतृत्व में झाबुआ थाना प्रभारी एसएस बघेल एबं उनकी पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को दोपहर में किया गया । एसडीओपी श्रीमती भदौरिया ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से पुलिस कोतवाली में यह जानकारी मिल रही थी कि उक्त मकान में सेक्स रैकेट चल रहा हे। गुरुवार को दोपहर मुखबिर की पुख्ता सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
श्रीमती भदौरिया ने बताया कि यह सेक्स रैकेट एक किराए के मकान में चल रहा था। 5-6 आरोपी कार्रवाई के स्थान पर उपस्थित पाए गए। जिनमें से 2 लड़कों गौरव संघवी निवासी झाबुआ एवं पंकज जैन निवासी झाबुआ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं एक लड़की को भी पकड़ा गया है। 2 आरोपी अतुल एवं जिसके किराए के मकान में यह काम चल रहा था, उसका किरायेदार केडी फरार हो गया । पुलिस द्वारा दो लड़के एवं एक लड़की को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया ।
इनका रहा सराहनीय योगदान
आरोपियों को पुलिस वाहन से थाने पर लाया गया । जहाँ उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई । एसडीओपी श्रीमती भदौरिया ने बताया कि एक अन्य आरोपी अतुल एवं किरायेदार, जिसके यहा यह अवैध धंधा चल रहा था, उसकी तलाश की जा रही है । इस कार्रवाई में सहयोग पुलिस थाने के एसआई रामजी मिश्र, एएसआई महावीर , आरक्षक दिनेश आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।