सटोरियों और अपहरणकर्ताओं पर कठोर कार्यवाही की मांग , अपराधियो को बचाने का नेताओ पर लगाया आरोपझाबुआ : वर्तमान भाजपा सरकार के राज में नाबालिग बच्चियों का अपहरण हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेश दुबे , थोक भंडार के अध्यक्ष विजय नायर सहित अन्य सहयोगियों द्वारा पुलिस थाने के सामने ही जिला भाजपाध्यक्ष के मकान में ही क्रिकेट का सट्टा लम्बे अरसे से चलाया जाता रहा है। पुलिस ने जनता तथा लोगों की शिकायत पर इस प्रकार भाजपा के नेता द्वारा किये जा रहे अवैध सट्टे के धंधे पर छापा मार कर जो कार्य किया है वही पुलिस एवं प्रशासन के लिये बधाई का कार्य है । जिला कांग्रेस जिले की जनता की ओर से प्रशासन एव पुलिस को इस निर्भिकता के लिये धन्यवाद देती है ।
उक्त उदगार सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्दीय मंत्री , कांतिलाल भूरिया ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कही । जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस पत्रकार वार्ता में श्री भूरिया के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, व प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सहित बडी सख्या में पत्रकार उपस्थित थे । शैलेश दुबे के गोपाल कालोनी स्थित गोपालम् नामक भवन पर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाही करते हुए क्रिकेट के सट्टे में स्वय जिला भाजपा जिलाध्यक्ष की संलिप्तता पर आरोप लगाते हुए कहा कि अन्तरप्रान्तीय सटोरियों का ग्रुप गुजरात , राजस्थान के सटोरियों को इधर उधर करवा दिया गया तथा लाखो की रकम व पैसों के साथ उन्हें पिछले दरवाजे से निकाल दिया गया था । ओर पुलिस कूछ ही रकम बरामद कर पाई थी ।
जिम्मेदार व्यक्तियों पर आरोप
श्री भूरिया ने भाजपा के चाल चरित्र पर वार करते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति के निजी मकान में उनके संरक्षण में चल रहे सट्टे के व्यवसाय पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उनका भंडा फोड़ किया है। उन्होंने माँग की के जिला भाजपा अध्यक्ष सहित जो जो लोग इसमें संलिप्त रहे है उन पर भी तत्काल कार्यवाही की जावे अन्यथा इस मुद्दे को लेकर काग्रेस सडकों पर उतर कर आन्दोलन करने में पोछे नही रहेगी ।
हाईवे का हाल बेहाल
एक सवाल के जवाब में श्री भूरिया ने रेल्वे लाईन का प्रगति के बारे मॅ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जब झाबुआ आय थे तब उन्होंने सरक।र बनने के 6 माह के अन्दर रेल परियोजना का पूरी करने का वादा किया था। परन्तु आज एक कदम भी प्रगति नहीं हुई है । वही नेशनल हाईवे की दुर्दशा पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की यूपीए सरकार ने 1800 करोड़ का प्रावधान किया था परन्तु उक्त रकम भी बंदरबाट हो गयी है और आज भी रोड का स्थिति ऐसी है कि यदि कोई डिलेवरी केस इन्दोर रेफर हो तो रास्ते में ही प्रसूति हो जाय उन्होंने कहा कि यदि रेल एवं रोड परियोजना पर शीघ्र शीघ्र काम शुरू नहीं हुआ तो काग्रेस स्थानीय विधायक और सांसद का घेराव करने मॅ पीछे नही रहेगी ।
पूरा वीडियो देखे