झाबुआ :जन जन की आस्था के केन्द्र श्री देवधर्मराज मंदिर पर रविवार को सायंकाल साढे 7 बजे श्री देवधर्मराज महोत्सव समिति द्वारा देवधर्मराज जन्म जयन्ती महोत्सव को भव्य पैमाने पर श्रद्धा , भक्ति एव उल्लास के साथ मनाया गया । ज्ञातव्य है कि श्री देवधर्मराज को दुधारू पशुओं का रक्षक माना जाता है तथा सैकडों वर्ष पूर्व राजवाड़ी समय में कवेलू से निर्यात प्रतिमायें इसी स्थान पर वटवृक्ष के नीचे स्थापित की गई थी।
सजाया गया स्वागत द्वार
जयन्ती के अवसर पर समिति द्वारा पूरे मदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा बिजली के बल्बो से मंदिर परिसर को आलोकित किया गया एवं स्वागत द्वार लगाये गए । सायंकाल साढे सात बजे महा आरती का आयोजन हुआ जिसमें समाजसेवी लाखनसिंह सोलंकी , बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शैलेष दुबे,पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चौहान एव अजय रामावत के आतिथ्य में महाआरती की गई तथा भगवान देवधर्मराज को 5 हजार 555 लड्डुओ का नैवेद्य अर्पित किया गया । आयोजित महाआरती में सैकडों की सख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया तथा सभी सभी को लड्डुओ की प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम के आयोजन में पुखराज कंठी , मांगीलाल कांठी , रिकू रुणवाल , अनिल जैन , निलेश जैन का सराहनीय सहयोग रहा।
समिति द्वारा इस अवसर पर घोषणा की गई की आगामी वर्ष 16 अप्रेल 2016 को जन्म जयन्ती महोत्सव पर दोपहर में महाआरती के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम मॅ नगर के गणमान्य जनो की उपस्थिति रही एवं सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की ।