झाबुआ: राज्य सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षाएं शनिवार को हुई। इसमें दर्ज 2762 परीक्षार्थियों में से 2331 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 431 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो चरणों में हुई। पहला चरण सुबह 10 से 12 तथा दूसरा चरण दोपहर 2.15 से 4.15 तक था। परीक्षा के लिए शहर में छह केंद्र बनाए गए थे।
शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में 800 परीक्षार्थियों में से पहले चरण में 198 तथा दूसरे चरण� में 202 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट उमावि में दर्ज 500 परीक्षार्थियों में से पहले चरण में 101 तथा दूसरे चरण में 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
रातीतलाई हायर सेकंडरी में 400 परीक्षार्थियों में पहले चरण में 85 व दूसरे चरण में 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बुनियादी शाला में 400 में से पहले चरण में 116 तथा दूसरे चरण में 115 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
शासकीय कन्या उमावि में 400 परीक्षार्थियों में से दोनों शिफ्ट में 99 अनुपस्थित रहे। कैथोलिक मिशन स्कूल हिंदी माध्यम में दर्ज 262 परीक्षार्थियों में से पहले चरण में 63 तथा दूसरे चरण में 65 अनुपस्थित रहे।