Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

हजरत चांद शाह वली गुलाब शाह वली के चार दिनी उर्स का महफिल ऐ रंग और लंगर के बाद हुआ समापन

$
0
0

उर्स में लगा था सूफ़ी संतों का जमघट 

झाबुआ ।हजरत चांद शाह वली गुलाब शाह वली रहमतुल्लाह का चार दिनी उर्स मुबारक का आज रंग और लंगर की फतेह के साथ समापन हो गय । उर्स के चार दिनी आयोजन में 20 एवम 21 मई को आस्ताने मुबारक पर रात्री 9 बजे कव्वाली के शानदार कलाम पेश किए गए जिसमें आपसी भाईचारे की भी शानदार मिसाल देखने को मिली जिसमें देश की मशहूर कव्वाली द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता के ऊपर अपने कलाम पेश किए गए वही कार्यक्रम में झाबुआ शहर के सहित राजस्थान एवं गुजरात के लोगों ने शिरकत की कव्वाली दोनों दिन रात्रि में 9:00 बजे से प्रारंभ होकर कल सुबह तक चलती रही । 20 मई को फनकार ठाकुर अवेन्द्रसिह एवं पाटी बदायूं (उत्तरप्रदेश) के निस्बती कलामो की शानदार प्रस्तुति पेश की एवम सरफराज चिश्ती एवं पार्टी संभल मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) ने कव्वाली की शानदार प्रस्तुति पेश की। 21 मई को फहीम वारसी दिल्ली और आमिल आरिफ मेरठ यूपी द्वारा शानदार कव्वाली पेश की। रात भर की कव्वाली का आयोजन सुबह तक चला। कव्वाली में सरकार की जियारत करने एवं कव्वाली का लुफ्त उठाने के लिए शहर के भक्तो के साथ-साथ थांदला, मेघनगर, रंभापुर, रानापुर, जोबट, सरदारपुर, धार, राजगढ, बदनावर, अलीराजपुर, रतलाम, जावरा, बांसवाड, भाबरा, दाहोद आदि जगह से कव्वाली प्रमी व जायरीनों ने शिरकत की। उर्स कमेटी के सयदु बाबा व जाकिर कुरैशी ने बताया की 22 मई को सुबह 9 बजे से रंग का आयोजन हुआ जिसमें आमिल आरिफ कव्वाल पार्टी में निस्बती कलाम पेश किए। आखरी में झाबुआ व पूरे देश में अमन शांति की दुआ के साथ उर्स 2022 का समापन हुआ। भक्तो के लिए लंगर का भी आयोजन सादर मुस्लिम पंचायत की जानिब से किया गया। 
       झाबुआ उर्स 2022 में उर्स में पीरो मुर्शिद भी शामिल हुए जिनमे अखण्ड महाराज उज्जैन, सैयद आरीफ दादा आलीराजपुर, वाहीद दादा आलीराजपुर, मशहुर शायर इरफान आलीराजपुरी, हाजी सलमा आपा बदनावर, सोनगिरी सरकार उस्मान बाबा, वारसी बाबा उदयपुर, सेव धर्म सूफी संत महा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणन महाराज इंदौर से, याया खान इंदौर से, उनके साहब जादे पीपल खूंटा गाड़ी के 1008 महंतदास जी, इमरान बाबा जुलवानिया से, नानपुर से आबिद बाबा, शकील अन्ना दाहोद से,अपने मुर्शिदो के साथ-साथ शहर के नामी पत्रकार, नेता व वकील भी शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम मे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा जी ने किया।

jhabua urs news- हजरत चांद शाह वली गुलाब शाह वली के चार दिनी उर्स का महफिल ऐ रंग और लंगर के बाद हुआ समापन

हजरत चांद शाह वली गुलाब शाह वली के चार दिनी उर्स का महफिल ऐ रंग और लंगर के बाद हुआ समापन



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>