Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

24,000/-रू. का ईनामी बदमाश पप्पू पुलिस गिरफ्त में, चोरी,लूट,डकैती सहित एक दर्जन से अधिक अपराधों में शामिल है आरोपी

$
0
0

झाबुआ। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा इनामी बदमाश पप्पू को घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया है, उक्त आरोपी पर  झाबुआ, रानापुर, कालीदेवी सहित विभिन्न थानो मे एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमे चोरी/लूट/डकैती जैसे कई जघन्य अपराध आरोपी पर पंजीबद्ध है । कई बार पुलिस टीमों द्वारा बदमाश पप्पू को पकड़ने की कोशिश भी की गई लेकिन हर बार मौके का फायदा उठाकर भाग जाता था। आरोपी पप्पू के विरूद्ध थाना राजोद जिला धार में मोटर सायकल चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया है।

घटना का विवरण :- 

  1. थाना कोतवाली, जिला झाबुआ :-दिनांक 22.11.2022 की शाम को फरियादी रड्डु मेड़ा एक मोटर साइकल पर दो बदमाश दो बकरे चुराकर ले गये। जिस पर थाना कोतवाली में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  2. थाना कोतवाली, जिला झाबुआ :- दिनांक 13.04.2022 की दोपहर फरियादी गजेन्द्र पारा-राजगढ़ रोड़ होते हुए इंदौर वीडियोग्राफी करने जा रहा था। तो ग्राम दात्याघाटी पर पहुंचते ही दो बाईक पर चार लोग आये व फरियादी की मोटर साइकल रोककर फरियादी गजेन्द्र की मोटर साइकल, निकोन कम्पनी का कैमरा, कैमरे का सामान, मोबाइल लूट कर भाग गये। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
  3. थाना कोतवाली, जिला झाबुआ :-दिनांक 29.10.2022 की शाम को फरियादी गोपालसिंह व पत्नी राजकुमारी मोटर सायकल से रिश्तेदारी में भीलखेड़ी जा रहे थे कि पारा-राजगढ़ रोड़ पर ग्राम दात्याघाटी पहुचे तो अज्ञात तीन बदमाश आये व पत्नी राजकुमारी के कंधे पर लटके पर्स को छिन कर भाग गये। बदमाशों द्वारा पर्स छिनने से मोटर सायकल से गिर गये। पर्स में एक मोबाइल व चांदी के पायजेब आदि रखे हुए थे। जिस पर थाना कोतवाली में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
  4. थाना कोतवाली, जिला झाबुआ:- दिनांक 04.06.2022 की शाम को फरियादी कालु निनामा व मत्नी के साथ लायसेन्सी बंदुक जमा करने धमोई से पारा जा रहे थे कि ग्राम धमोई से झुकमा सीमा पर पहुचे कि कलमोडा तरु पिछे से दो मोटर सायकल पर चार बदमाश आये व फरियादी की मोटर सायकल के आगे अपनी मोटर सायकल अड़ा दी। जिससे फरियादी कालु व उसकी पत्नी गिर गये। व फरियादी की 12 बोर बंदुक को छिन कर भाग गये। जिस पर थाना कोतवाली में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
  5.  थाना रानापुर, जिला झाबुआ :-  दिनांक 19.10.2021 को फरियादी महेन्द्र पारा-ढोल्यावाड रोड पर ग्राम चुलिनया में दो मोटर सायकल से चोर लड़के आये व एक मोटर सायकल को फरियादी के स्कूटर के सामने अपनी मोटर सायकल खड़ी कर दी। व नगदी 8,500/-रू. एक सोने की चेन, एक कान का बाली, दो मोबाईल लूट कर भाग गये। जिस पर थाना रानापुर में लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
  6. थाना कालीदेवी, जिला झाबुआ :-  दिनांक 21.11.2020 की शाम को फरियादी पुखराज राजगढ़ जा रहा था कि पाडेली घाटी के पास पहुंचते ही दो मोटर सायकल पर अज्ञात व्यक्ति आये व फरियादी की मोटर सायकल को रोककर उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल, 5,000/-रू. व अन्य सामग्री लूट कर भाग गये। जिस पर थाना कालीदेवी में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
Jhabua news Samachar- 24,000/-रू. का ईनामी बदमाश पप्पू थाना कोतवाली की पुलिस गिरफ्त में


घटना का खुलासा :-   उक्त अपराधों में आरोपी पप्पु पिता गुलर भाबर निवासी ग्राम खनीअम्बा थाना टाण्टा जिला धार का घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। उक्त चोरी/लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी पप्पु को पकड़ना बहुत जरूरी था। इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया के नेतृत्व में टीम बनाकर अपने विश्वसनीय मुखबीर तंत्र को ओर अधिक मजबूत कर आरोपी पप्पू को पकड़ने के निर्देश दिये गये। 

         आतंक का पर्याय बन चुका आरोपी पप्पू को पकड़ना बहुत जरूरी था, इस हेतु जिले की पुलिस टीम लगातार लगी हुई थी। आरोपी पप्पू कुख्यात होकर शातिर भी है। कई बार पुलिस टीमों द्वारा बदमाश पप्पू को पकड़ने की कोशिश भी की गई लेकिन हर बार मौके का फायदा उठाकर भाग जाता था। आरोपी पप्पू के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग अपराधों में 24,000/-रू. की उद्घोषणा भी की गई थी। चोरी/लूट/डकैती जैसे जघन्य अपराधों में फरार आरोपी पप्पु पिता गुलर भाबर निवासी ग्राम खनीअम्बा थाना टाण्टा जिला धार, जिसे दिनांक 26.11.2022 को ग्राम टिटकी माता तेजरिया में थाना कोतवाली की टीम द्वारा बड़ी ही सुझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा।  

जप्त सामग्री :-

  1. निकोन कंपन्नी का कैमरा कीमत 1,50,000/-रू.
  2. एक वीवों कंपन्नी का मोबाइल कीमत 16,000/-रू.
  3. नगदी 2,000/-रू.

कुल जप्त मश्रुका कीमती 1,68,000/-रू.

आरोपी का नाम :-  

1. आरोपी पप्पु पिता गुलर भाबर निवासी ग्राम खनीअम्बा थाना टाण्टा जिला धार (गिरफ्तार)

सराहनीय कार्य में योगदान :- 

बदमाश पप्पू को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, चौकी प्रभारी पारा उपनिरीक्षक  हिरालाल मालीवाड़, प्रधान आरक्षक  रमेश, आरक्षक   उमेश, आरक्षक  सुरेश, आरक्षक  गमतु, आरक्षक  रतन., आरक्षक   मनोहर, आरक्षक   जितेन्द्र पुरी, आरक्षक  आशीष, आरक्षक  98 मंगलेश, आरक्षक  552 महेश, आरक्षक   573 संदीप, आरक्षक  193 दीपक का सराहनीय योगदान रहा ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>