Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

झाबुआ के बस स्टैंड पर बसों में लगातार चोरी करने वाले युवक को नागरिकों ने रंगे-हाथों पकड़ा, पुलिस थाने पर किया सुर्पुद

$
0
0

राजगढ़ का रहने वाला है शातिर युवक

झाबुआ। शहर के बस स्टैंड पर आने-जाने वाली निजी एवं सरकारी बसों में यात्रियो को चखमा देकर चोरी करने वाला युवक आखिरकार 27 नवंबर, रविवार, दोपहर जागरूक नागरिकों की पहल से पकड़ा गया। युवक राजगढ़ का रहवासी होकर कभी बसों में सवार यात्रियों का पर्स तो कभी रखा सामान चुराकर शातिर तरीके से फरार हो जाता।

Jhabua News- झाबुआ के बस स्टैंड पर बसों में लगातार चोरी करने वाले युवक को नागरिकों ने रंग-हाथों पकड़ा, पुलिस थाने पर किया सुर्पुद

रविवार दोपहर इस युवक को टीम बनाकर निजी चालक-परिचालक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष हाजी लाला पठान, संघ के प्रवक्ता मुजीब रेहमान शेख, ग्राम करड़ावद बड़ी निवासी विजय डामोर, बंटी ब्रजवासी, छोटे ठाकुर, बंटीभाई कल्याणपुरा आदि ने जब युवक केगु पिता हरू भाबोर नल्दी छोटी, जो झाबुआ से गुजरात सरकारी बस से जा रहा था तभी उसे सामान चुराते हुए रंगे -हाथों गिरफतार किया। बाद युवक को पुलिस थाना झाबुआ ले जाकर वहां अपराध पंजीबद्ध करवाया गया। 

चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रहीं

निजी चालक-परिचालक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष हाजी लाला पठान एवं संगठन के प्रवक्ता मुजीब रेहमान शेख ने बताया कि यह युवक पिछले कई दिनों से बस स्टैंड पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। लगातार यात्री शिकायत कर रहे थे। बड़ी शातिर तरीके से चोरी कर फरार हो जाता था। थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्रसिंह गाडरिया ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार किया गया है। पूछताछ जारी है।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>