झाबुआ : सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जिले में कोई भी अवैघ होर्डिंग्स ना रहे यह सुनिश्चित करे। होर्डिंग्स हटने के बाद बिना अनुमति के कोई होर्डिंग्स नहीं लगना चाहिए। सभी अधिकारी अपने आसपास के क्षेत्र में दिखने वाले पन्नी बिनने वाले एवं अनाथ बच्चों को शाला में दर्ज करवाये और वह बच्चा निरंतर स्कूल जाये इसके लिए फालो करे बच्चे के पिता अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में आना-कानी करे उनके विरूद्ध शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाये। उक्त निर्देश आज 1 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को कलेकटर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये।
बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों जनसुनवाई, जनशिकायत की विभागवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला परिवहन अधिकारी,एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि बस में ड्रायवर कंडक्टर निर्धारित ड्रेस में नहीं मिले, बस में टिकट नहीं दिया जाये बस पर किराया सूची नहीं लगी हो, तो तत्काल बस का परमिट निरस्त करे।
बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों जनसुनवाई, जनशिकायत की विभागवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला परिवहन अधिकारी,एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि बस में ड्रायवर कंडक्टर निर्धारित ड्रेस में नहीं मिले, बस में टिकट नहीं दिया जाये बस पर किराया सूची नहीं लगी हो, तो तत्काल बस का परमिट निरस्त करे।
कुपोषित बच्चों को समक्ष में नाश्ता एवं भोजन नहीं कराने वाली कार्यकर्त्ता एवं सहायिका को हटाया जाएगा -
कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चो को प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र पर भोजन एवं नाश्ता देने का उत्तरदायित्व कार्यकर्त्ता एवं सहायिका का है। यदि कुपोषित बच्चे केन्द्र पर नहीं आ पाता है,तो कार्यकर्त्ता एवं सहायिका उन्हे घर जाकर नाश्ता एवं खाना खिलाएगी। फील्ड में जाने वाले अधिकारी निरीक्षण के दौरान रिपोर्ट करेगे कि आंगनवाडी केन्द्र के कुपोषित बच्चे को आंगनवाडी कार्यकर्त्ता द्वारा नाश्ता एवं भोजन खिलाया गया या नहीं। यदि कार्यकर्त्ता एवं सहायिका द्वारा समक्ष में नाश्ता एवं भोजन नहीं कराया जाएगा तो ऐसी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका को पद से पृथक कर दिया जाएगा। साथ ही संबंधित सुपरवायजर एवं सीडी पीओ के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बिना हेलमेट के कलेक्टर परिसर में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पायेगा -
शासकीय कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवक यदि मोटर साइकिल,स्कूटी जैसे टूव्हीलर वाहनों का उपयोग कार्यालयों में आने जाने के लिए करते है, तो वे अपना हेलमेट पहनकर ही आये। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि कलेक्टर कार्यालय में बिना हेलमेट के आने वाले कर्मचारियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय में इस कार्य की निगरानी के लिए चौकीदार की ड्यूटी प्रवेश द्वार पर लगाई जाएगी। बिना हेलमेट के टूव्हीलर चलाने वालो पर जुर्माना भी किया जाएगा।
नगरपालिका ने चिन्हित की सफाईकर्मियों की गली-
शहर में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी रखने के लिए नगरपालिका सीएमओ ने सफाई कर्मियों की गलिया निर्धारित कर दी है। जिस गली में कचरा फैला मिलेगा या गंदगी मिलेगी उन जिम्मेदार सफाईकर्मियों को बिना सूचना दिये कार्य से हटा दिया जाएगा। सफाईकर्मियों के बारे में अधिकारी कर्मचारी या नागरिको की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी। सीएमओ नगर पालिका को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने इस संबंध में निर्देशित किया है। साथ ही सीएमओ कों निर्देश दिये गये की निजी कालोनियों में कोलोनाइजर द्वारा पार्क के लिए निर्धारित स्थान पर पार्क बनाया गया है या नहीं यदि नहीं बनाया गया है, तो कोलोनाइजर से पार्क बनवाये।
राष्ट्रीय/मेगा लोक अदालत 13 दिसम्बर को -
राष्ट्रीय/मेगा लोक अदालत 13 दिसम्बर 2014 को आयोजित होगी।लोक अदालत में म.प्र. शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, म.प्र. शासन पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की योजनाएं, म.प्र. शासन अनुसूचित जाति और जनजाति विकास की कल्याणकारी योजनाएं, म.प्र. शासन वन विभाग, म.प्र. शासन राजस्व विभाग, म.प्र. शासन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य पालन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, उर्जा विभाग, पशुपालन विभाग, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, सामाजिक न्याय, जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, भौमिक तथा खनिकर्म खनिज साधन विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग,के लंबित प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा।
विश्व एड्स दिवस पर निकाली जनजागरूकता रैली -
विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी झाबुआ द्वारा कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. ए.के.पटेल द्वारा राजवाडा चौक झाबुआ से एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसको प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाषचन्द्र बर्वे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिला चिकित्सालय झाबुआ में रैली का समापन किया गया जिसमें अक्षय परियोजना के प्रकाश डामोर राजाग्रुप झाबुआ टी आई परियोजना झाबुआ नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ मां त्रिपुरा कालेज झाबुआ आरएनटीसीपी स्टॉफ झाबुआ का सक्रिय योगदान रहा। विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी झाबुआ द्वारा कन्या महाविद्यालय झाबुआ तथा उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एड्स व्याख्यान में मुख्य अतिथि डॉ. सुभाषचन्द्र बर्वे तथा विशेष अतिथि डॉ. ए.के. पटेल द्वारा छात्र छात्राओं को एच आई व्ही एड्स की विस्तृत जानकारी दी गई। अक्षय परियोजना के श्री प्रकाश डामोर के एच आई वी एड्स पर पुरे जिले के ब्लाक में प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से किया गया तथा पेक्स परियोजना मेघनगर द्वारा मेघनगर में एच आई वी एड्स पर नुक्कड नाटक किए गए। साथ ही म.प्र. जन अभियान परिषद झाबुआ के ब्लाक समन्वयक श्री मुवेल के मार्ग दर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों ने नल्दी छोटी व नल्दी बडी में एड्स जागरूकता कार्यक्रम किए।