मेघनगर : मेघनगर थाना क्षेत्र के गांव चौखवाड़ा के पास स्थित एक तालाब में डूबने से शनिवार रात्रि को एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के लड़के ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार गोरसिंघ डामोर (45) निवासी डुगरीपाडा शनिवार को मेघनगर अपनी रिश्तेदारी में गया था। मेघनगर के चौखवाड़ा के पास बने तालाब में बनवारी कुशवाह निवासी भिलगंवा का मछली पालने का ठेका है। शनिवार शाम को गोरसिंघ तालाब पर बनवारी के पास पहंुच गया। इस दौरान उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई।
रात्रि को तहसीलदार एवं पुलिस मौके पर पहंुच गई, लेकिन गोरसिंघ का पता नहीं चला। सुबह गोताखोर की मदद से गोरसिंघ के शव को बाहर निकाला जा सका। सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। प्रकरण में थांदला में मर्ग क्रमांक 45 /14 धारा 174 जा०फो के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मॅ लिया है।