झाबुआ :प्राचार्य संकुल केन्द्र उ.मा.वि.भगोर के द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के अनुरूप श्री लक्ष्मणसिंह चावडा, सहायक अध्यापक प्रा.शा. गोपालपुरा विकासखण्ड झाबुआ को अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने तथा विभागीय योजनाओं में छात्रवृत्ति/मानदेय का वितरण न करने, गणवेश तथा शौचालय निर्माण कार्य का अनुबंध न किये जाने, कक्षा 1 से 5 का परीक्षाफल पत्रक संकुल में जमा न करने के कारण तथा कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय रानापुर विकासखण्ड रानापुर नियत किया गया है।