
नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरों द्वारा संचालित ‘‘सीसीटीएनएस‘‘ प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपराध की छानबीन एवं अपराधियों की खोज हेतु पुलिस थाने स्तर तक नेटवर्क अधोसंरचना विकास कर, व्यापक एवं एकीकृत बेहतर सिस्टम की स्थापना की जाना है ताकि थाने स्तर तक की जाने वाली कार्यवाही को केन्द्रीयकृत नेटवर्क से जोड कर ऑनलाइन किया जा सके।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट क्रियान्वयन एवं उनकी मॉनिटरिंग हेतु विकासखण्ड एवं जन शिक्षा केन्द्रो को कनेक्टिविटीं प्रदान की जानी है। उपरोक्त प्रोजेक्टस को स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क स्वान के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान किये जाने की कार्ययोजना की समीक्षा करने के लिए 18 अगस्त 2015 को सायं 04.30 बजे से वीडियो कान्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित रहने के लिए आदेशित किया है।
सुजापुरा में 18 अगस्त तक आधार पंजीयन कैम्प लगेगा

एसडीएम थांदला ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए शिक्षक, आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों एवं महिलाओ के पंजीयन के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के लिए ग्राम पंचायत सचिव को उत्तरदायित्व सौपा है एवं छूटे हुए हितग्राहियों के शत-प्रतिशत पंजीयन करवाने के लिए निर्देशित किया है।