जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे
झाबुआ : सभी अधिकारी जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे। जिले में पॉलीथीन को पूर्णतः प्रतिबंधित करना है। इसके लिए नगरीय निकाय अधिकारी एवं एसडीएम हाट बाजार में शुरूआत करे। ग्रामीणों को समझाईश दे। ग्रामीणों को कागज एवं कपड़े के थैले उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। सभी एसडीएम मतदाताओ के आधार से ईपिक को लिंक करवाने के कार्य को 10 दिवस में पूर्ण करवाये। सभी पात्र हितग्राहियों के प्रधान मंत्री बीमा योजनाओं में बीमा करवाये। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के हाट बाजारों में शिविर लगाकर जन समस्याओं का समाधान करे। सभी कार्यालय प्रमुख प्रति मंगलवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई करे। आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त निर्देश आज 17 अगस्त को कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, सी.एम.हेल्प लाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।
उक्त निर्देश आज 17 अगस्त को कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, सी.एम.हेल्प लाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।