झाबुआ : जिले की सामाजिक , सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था साज़रंग झाबुआ द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार जिले के तरूणों, नवयुवको में देशभक्ति की भावनाओं के संचार करने एवं अपने राष्ट्र की महिमा स्थान गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से करने एवं उभरती प्रतिभाओं को अवसर एवं मंच प्रदान करने के उद्देश्य से देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का अभिनव आयोजन 23 अगस्त रविवार को सामुदायिक भवन पुलिस लाइन झाबुआ में हुआ ।
कार्यक्रम के प्रभारी भरत व्यास ने बताया कि 16 अगस्त रविवार को इस अतिम चरण हेतु नृत्य एव गीत विधा के जुनियर सीनियर एकल व समूह प्रस्तुतियों के लिए अंतिम प्रतियोगीयों का चयन किया जा चुका है कूल 24 प्रतियोगी प्रतियोगिता के इस अंतिम चरण में अपनी प्रस्तुति देगे इस हेतु संस्था द्वारा निर्णायकों का चयन कर उन्हें प्रतियोगीता के नियमों से अवगत करा दिया गया है. आयोजन में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर जलवा बिखेरा। जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम के प्रभारी भरत व्यास ने बताया कि 16 अगस्त रविवार को इस अतिम चरण हेतु नृत्य एव गीत विधा के जुनियर सीनियर एकल व समूह प्रस्तुतियों के लिए अंतिम प्रतियोगीयों का चयन किया जा चुका है कूल 24 प्रतियोगी प्रतियोगिता के इस अंतिम चरण में अपनी प्रस्तुति देगे इस हेतु संस्था द्वारा निर्णायकों का चयन कर उन्हें प्रतियोगीता के नियमों से अवगत करा दिया गया है. आयोजन में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर जलवा बिखेरा। जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
ये हुए पुरुस्कृत
- गायन के एकल जूनियर में प्रथम गरिमा अहिरवाल , द्धितीय श्रेया आचार्य, एकल सीनियर में प्रथम निहाली चौहान, द्धितीय अयाजउदृदीन शेख,
- समूह गायन में प्रथम केशव विद्यापीठ, द्धितीय हमारा म्यूजिक्र ग्रुप. नृत्य प्रतियोगिता एकल जूनियर में प्रथम दूर्वा जोशी, द्धितीय आध्या आचार्य . एकल सीनियर में प्रथम सायमा खान, द्धितीय महेश नलवाया तथा
- समूह नृत्य में प्रथम केशव विद्यापीठ . द्धितीय आध्या एंड ग्रुप रहा ।
कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक केएल मीणा, अधीक्षण यंत्री मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कपनी अमित सक्सेना, मनीष व्यास , धर्मेद्र मालवीय , दर्शन शुक्ला आदि उपस्थित थे ।