Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुपोषित बच्चों का फालोअप नहीं किया उन्हे नोटिस जारी करे : कलेक्टर अरूणा गुप्ता

$
0
0
    झाबुआ :जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने स्वास्थ्य की योजनाओं की समीक्षा की। पोषण पुनर्वास केन्द्र की प्रगति पर कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की। कुपोषित बच्चों की जानकारी बैठक में लेकर नहीं आने पर सीएमएचओ, सिविल सर्जन एवं महिला बाल विकास अधिकारी को लताड़ लगाई एवं अगली बैठक में बिना जानकारी के नहीं आने की हिदायत दी। 
      जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ठीक होने के बाद ही सिविल सर्जन का वेतन आहरण करने के निर्देश दिये।जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ ने कुपोषित बच्चों का फालोअप नहीं किया उनको नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिये। दृष्टिहीन बच्चों को विकलांग पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। 
        उक्त निर्देश 24 अगस्त को संपन्न जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सीएमएचओं डॉ. अरूण कुमार शर्मा सिविल सर्जन डॉ. कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बर्वे सहित बीएमओं एवं स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे। बैठक में ब्लाकवार स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। सभी बीएमओं कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत परिवार को प्रसुति योजना के लाभ से लाभान्वित करवाये। 
        श्रम पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर कर्मकार मण्डल के हितग्राहियों की सूची प्राप्त करे एवं भुगतान में आने वाली समस्याओं का समाधान करे और पात्र सभी हितग्राहियों को भुगतान करे। अप्रैल से अब तक हुए जन्म की ऑनलाइन इन्ट्री की प्रगति बहुत कम होने पर सभी बी.एमओ सीएमएचओ को फटकार लगाई एवं आज ही शत-प्रतिशत इन्ट्री जिला मुख्यालय पर रूक कर ही करवाने के लिए निर्देशित किया। जन्म की इन्ट्री शत-प्रतिशत नहीं होने पर बीएमओ एवं सीएमएचओ को वेतन नहीं देने के निर्देश दिये। बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम, मलेरिया एवं वेक्टर जनित बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। 

collector-aruna-gupta-jhabua-जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुपोषित बच्चों का फालोअप नहीं किया उन्हे नोटिस जारी करे  : कलेक्टर अरूणा गुप्ता

 27 को थांदला में होगा अंत्योदय मेला , मुख्यमंत्री करेंगे हितलाभ का वितरण
 झाबुआ जिले के थांदला ब्लाक में 27 अगस्त को दशहरा मैदान में अंत्योदय मेला लगेगा। मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को 115 करोड़ रूपये के हितलाभ का वितरण करेंगे। साथ ही करोड़ो की योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। 

हर विभाग का लगेगा स्टाल मेला 
       स्थल पर हर विभाग का स्टॉल लगाया जाएगा एवं स्टॉल से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हित लाभ का वितरण किया जाएगा एवं योजनाओं की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विभागों की तैयारी के संबंध में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने  24 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर, डीएफओ श्री उचाडिया सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागवार जनसुनवाई जनशिकायत सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणो की समीक्षा की गई।
          बैठक में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी गॉव के हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण करवाना सुनिश्चित करे। साथ ही गॉव के हर घर में शौचालय बन जाये यह सुनिश्चित करे एवं लोगो को शौचालय उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। 

collector-aruna-gupta-jhabua- 27 को थांदला में होगा अंत्योदय मेला , मुख्यमंत्री करेंगे हितलाभ का वितरण

 मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षण 25 एवं 26 को 
           असंचारी रोग नियंत्रण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ के तहत 25 एवं 26 अगस्त 2015 को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों का मानसिक स्वास्थ्य पर दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राइम कार्यक्रमों की टीम द्वारा शान्ती निकेतन होटल में किया जावेगा जिसमें प्राईम टीम के प्रशिक्षक डॉ. राहुल शिधायें एवं डॉ. संजय श्रीवास्तव क्लीनिकल डायरेक्टर, प्राइम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जावेगा। 

 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों की जाति सत्यापित होते ही निकलेगी पात्रता पर्ची
        राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य श्रेणियों के तहत पात्र परिवार जो कि जाति प्रमाण-पत्र के सत्यापन के अभाव में पात्रता पर्ची से वंचित है। उनकी जाति सत्यापित करने के लिए उचित मूल्य की दुकान के उपभोक्ताओं से जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्राप्त कर जाति का सत्यापन करने के लिए सभी एसडीएम को कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया है अनुसूचित जाति/जनजाति परिवारों की जाति समग्र पोर्टल पर सत्यापित होते ही परिवार की पात्रता पर्ची जनरेट हो जाएगी। 
       सत्यापित पात्रता पर्ची जनरेट कर वितरण करने हेतु कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित शासकीय सेवको को निर्देशित किया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>