झाबुआ :भारतीय जीवन बीमा निगम ने मंगलवार को अपनी 59 वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर झाबुआ शाखा के शाखा प्रबंधक श्री आशुतोष शर्मा जी द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा में आये प्रथम तीन बीमाधारकों का पुष्प हार से स्वागत कर उपहार भेंट किये ।
शाखा प्रबंधक श्री आशुतोष शर्मा ने स्टाफ को संबोधित करते हुए वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना जिस उद्देश्य से की गई थी। उस पर निगम ने खरा उतर कर दिखाया और आज देश की जनता में भारतीय जीवन बीमा निगम की एक खास पहचान है। उन्होंने इसके लिए निगम कर्मचारियों की मेहनत लग्न को एक अहम योगदान बताया।
इस अवसर पर जगदीश वैष्णव, प्रमोद मिश्रा, इमरान कुरैशी, गजानन मेणावत, महेन्द्र भानपुरिया, ओम शर्मा थांदला, चन्द्रकांत छाजेड,विजयसिंह राठौर नौगांवा , गोविन्द नायक, अमीत मेहता, प्रदीप दीक्षित,प्रकाश प्रजापत आदि मौजूद थे ।