झाबुआ :झाबुआ जिले के राणापुर ब्लाक के ग्राम कुशलपुरा में पीएचई विभाग द्वारा घर घर मे नल कनेक्शन करवा दिये गये है। अब ग्रामीणो को पेयजल के लिए भटकना नहीं पडेगा। नल जल योजना के लिए ग्रामीणों द्वारा स्वयं के व्यय से बनाई गई टंकी से पानी सप्लाई किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने 2 सितम्बर को गॉव का निरीक्षण किया एवं गॉव के हर घर में शौचालय बनवाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया। गॉव में शौचालय निर्माण कार्य का सर्वे रविवार तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने ग्राम मोरडुण्डिया में एकलव्य मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएँ देखी व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर, एसडीएम श्री अली, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुंतला डामोर ई.ई पीएचई श्री जितेन्द्र मावी, सीईओ जनपद श्री रधुवंशी सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत भगोर में किया पौधा रोपण
कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डाबर ने ग्राम भगोर के खदेडा फलिया में स्वच्छ भारत अभियान के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं शौचालय निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। खदेडा फलिया में निर्माणाधीन शौचालय के प्रत्येक हितग्राही के शौचालय का निरीक्षण किया एवं उनसे चर्चा की। शौचालय निर्माण कार्य इसी माह पूर्ण करवाने के लिए सचिव को निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने भगोर में गैल इण्डिया द्वारा करवाये गये तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं तालाब के पास पौधा रोपण किया। सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डाबर, गैल इण्डिया कंपनी के जी.एम श्री असीम प्रसाद एवं अन्य शासकीय सेवकों ने भी पौघा रोपण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता के साथ एडीसनल सीईओ श्रीमती निशिबाला सिंह सहित हितग्राही उपस्थित थे।