Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

$
0
0
     झाबुआ :जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागो के अधिकारी / कर्मचारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। जिला जल उपयोगिता समिति द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष वर्षा की अनियमितता से तालाबों मेंजल भराव कम हुआ है। उपलब्ध जल एवं सी.सी. ए. अनुसार इस वर्ष इस संभाग अन्तर्गत 1 वृहद (माही परियोजना) एवं 208 लघु सिंचाई योजनाओं से 47,500 हेक्टयर क्षेत्र (वृहद 14,800 लघु 32,700) में सिंचाई लक्ष्य रखा गया है। 
    इस वर्ष पेयजल आरक्षित करने के सबंध में बैठक में चर्चा की गई। कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि गतवर्ष झाबुआ शहर क लिये धमोई तालाब से आरक्षित 2.26 मि.घ.मी. के विरूद्ध मात्र 1.55 मि.घ.मी. जल का ही उपयोग हुआ। जल उपभोक्ता समिति धमोई के अध्यक्ष श्री रूपसिंह डामोर द्वारा समिति को यह अवगत कराया गया कि धमोई तालाब से अधिक जल आरक्षित करने से सिंचाई प्रभावित होती है। 
   अतः इस वर्ष उपयोग अनुसार ही जल आरक्षित कराया जावें इस पर समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2015-17 हेतु 1.98 मि.घ.मी. जल आरक्षित रखा जावें शेष तालाबो मे भी आवश्यकतानुसार जल आरक्षित रखा जाये एवं शेष जल सिंचाई हेतु किसानो को उपलब्ध करवाया जाये। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने पेयजल के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि पेयजल वितरण हेतु ऐसी व्यवस्था करें, कि पूरे वर्ष हेतु नियमित पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

District-Water-Utility-Committee-meeting-concluded-जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>