झाबुआ : प्रभारी अधिकारी एम.डी.एम जिला पंचायत झाबुआ द्वारा कुन्दनपुर संकुल अंतर्गत शा.प्रा.शा. कुन्दनपुर विकासखण्ड रानापुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि इस सत्र में जन शिक्षक द्वारा शाला का निरीक्षण नहीं किया गया है। निरीक्षण पंजी में कोई टीप नहीं है, शाला में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। भोजन रिकार्ड संधारित नहीं है।
संकुल केन्द्र में 20 पैकेट दूध रखा है जिसकी एक्सपायर दिनांक 24.10.2015 है। शाला में एमडीएम के संबंध में वरिष्ठ को अवगत नहीं कराया गया है। शासन की महत्वपूर्ण योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही के कारण जन शिक्षक, जनशिक्षा केन्द्र कुन्दनपुर अमरसिंह गामड को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुन सिंह डावर ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत के लिए सूचना पत्र जारी किया है। तथा दूध पेंकैट तत्काल वितरित करने के निर्देश दिये है। दूध पैकेट यदि एक्सपायर होने से पूर्व उपयोग नहीं किये गये तो दूध पेकेट की कीमत की वसूली वेतन से की जाएगी।