Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

एसडीएम एवं सहायक आयुक्त ने बताई ईवीएम की बारीकियाँ

$
0
0
शासकीय सेवको का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न
    झाबुआ:लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए शासकीय सेवको का द्वितीय प्रशिक्षण आज तीसरें दिन 16 नवम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ उत्कृष्ट विद्यालय थांदला एवं पेटलावद में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को ईवीएम मशीन से मतदान करवाने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई एवं मतदान समाप्ति के बाद सामाग्री जमा करवाने की प्रक्रिया बताई गई। 
       प्रशिक्षण का निरीक्षण एसडीएम थांदला श्री बालोदिया एवं एसडीएम पेटलावद श्री सोलंकी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमति शकुन्तला डामोर ने किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। 
 मतदान के दिन मॉकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये 
        प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए 21 नवम्बर को मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के 1 घण्टे पूर्व अर्थात प्रातः 6 बजे मॉकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये। यदि मॉकपोल नहीं होगा तो निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न नहीं होगी। आयोग द्वारा निर्धारित कोड में मोबाईल एसएमएस अवश्य करे।

SDM-and-Assistant-Commissioner-described-the-details-of-EVM-second-training-of-public-servants-for-election-2015-एसडीएम एवं सहायक आयुक्त ने बताई ईवीएम की बारीकियाँ शासकीय सेवको का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>