Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

व्यय रजिस्टर में कमियों की पूर्ति के लिए 2 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी

$
0
0
दो अभ्यर्थियों को अनुपस्थित होने पर मिला नोटिस
     झाबुआ :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ ने बताया कि 16 नवंबर को व्यय प्रेक्षक श्री रजनीश यादव द्वारा लोकसभा उप निर्वाचन 2015 संसदीय क्षेत्र -24 रतलाम में निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखो का निरीक्षण किया गया। 
2-candidates-for-the-fulfillment-of-shortcomings-in-expenditure-Register-notice-व्यय रजिस्टर में कमियों की पूर्ति के लिए 2 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी      अभ्यर्थी सुश्री निर्मला भूरिया भारतीय जनता पार्टी निवासी ग्राम माछलिया जिला झाबुआ को व्यय रजिस्टर में हेलीकाप्टर पर हुए व्यय को दर्शाने के लिए एवं दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय लेखे में प्रस्तुत व्यय राशि छाया प्रेक्षक रजिस्टर में दर्शाये गये व्ययों से काफी कम दर्शाये जाने पर सूचना पत्र जारी कर समस्त व्ययों को शामिल कर आगामी 19 नवंबर के निरीक्षण के समय प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। 
        अभ्यर्थी श्री कैलाश वसुनिया बहुजन मुक्ति पार्टी निवासी ग्राम जूनापानी तहसील सरदारपुर जिला धार को समस्त व्यय बैंक में राशि जमा कराये बगैर किये जाने के कारण सूचना पत्र जारी करते हुए चुनावी खर्च का भुगतान बैंक से आहरण के पश्चात करने के लिए निर्देशित किया गया। 
          साथ ही दो अभ्यर्थी श्री कसनसिंह चौहान राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी निवासी भीमकुण्ड तहसील थांदला जिला झाबुआ एवं श्री विजय हारी जनता दल यूनाइटेड निवासी केसरपुरा तहसील बाजना जिला झाबुआ को व्यय लेखो के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर सूचना पत्र जारी करते हुए। 
        अगले 19 नवम्बर के निरीक्षण के समय उपस्थित होकर दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर मय आवश्यक अभिलेख एवं बैंक पास बुक प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>