झाबुआ :मुख्यमंत्री द्वारा 30 नवंबर को जनसंवाद यात्रा के दौरान खिमली बाई को उपचार के लिए राशि उपलब्घ करवाने की बात कही थी। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी डॉ. अरूणा गुप्ता ने रेडक्रास सोसायटी की ओर से तत्काल राशि स्वीकृत की एवं डॉ. वी.एस.बघेल सचिव तथा पुरषोत्तम ताम्रकार प्रभारी रेडक्रास ने कल्याणपुरा निवासी बेसहारा निशक्त 80 वर्षीय वृद्धा श्रीमति खीमी बाई को उपचार हेतु रूपये पांच हजार की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।
↧