झाबुआ :नाबार्ड ने वर्ष 2016-17 के लिए झाबुआ जिले के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण वितरण के लिए दिशा निर्देशों के अनुसार कृषि, अधोसंरचना कृषि सहायक गतिविधियों, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों, शिक्षा, आवास नवकरणीय ऊर्जा आदि के लिए 1049 करोड रुपये की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना पीएलपी तैयार की हैं। कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने नाबार्ड की पीएलपी का विमोचन किया।
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार पी एल पी के आधार पर अग्रणी बैंक जिले की वार्षिक साख योजना तैयार करता है तथा योजनानुसार प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत ऋण वितरण का लक्ष्य जिले के समस्त बैंको को दिया जाता है। इस अवसर पर श्री संजय आरोहण सहा. महा़. प्रबंधक (डी.डी.एम) नार्बाड, श्री प्रितेश पांडे, एल.डी.एम, श्री देसाई एल.डी.ओ, भारतीय रिजर्व बैंक, श्री कुर्मी, जी.एम, डी.सी.सी.बी सहित समस्त बैंको के जिला समन्वयक व समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। डी.डी.एम नाबार्ड ने बताया की जिले के लिए डेयरी एवं मुर्गी पालन (कड़कनाथ) के लिए एरिया डेवलपमेन्ट योजना तैयार की गई हैं।