झाबुआ : समेकित छात्रवृति योजना के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों की संपूर्ण जानकारी समग्र शिक्षा पोर्टल पर 12 दिसम्बर तक डालने के निर्देश सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्यो को कलेकटर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा दिये गए है। समयसीमा में काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। वर्षं 2014-15 के लिए सभी विद्यार्थियों का कक्षा,जाति, लिंगवार व नामांकन की प्रमाणित जानकारी पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्घ करवाने की प्रक्रिया चल रही है। समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से समेकित छात्रवृति योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो पाएगा। निर्धारित समयसीमा में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीआरसी, संकुल प्राचार्य व संस्था प्रमुख को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।
विद्यार्थियों को दिए सोलर लैम्प
माध्यमिक विद्यालय तलावली में पढाई करने के लिए विद्यार्थियों कों सोलर लैम्प वितरित किए गए। आई आई टी मुम्बई तथा टाटा कंपनी के सहयोग से निर्मित यह सोलर लैम्प सूर्य की रोशनी में चार्ज होकर 5-8 घंटे तक विद्युत रोशनी देगे। अब इससे विद्युत कटौती का प्रभाव विद्यार्थियों पर नहीं पडेगा।
आंगनवाडी केन्द्र उण्डवा की कार्यकर्त्ता पद से पृथक
एकीकृत बाल विकास परियोजना पेटलावद की सीडीपीओ जमना भूरिया ने कार्य के प्रतिलापरवाही बरतने एवं संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास के निरीक्षण के दौरान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने के कारण आंगनवाडी केन्द्र उण्डवा की कार्यकर्त्ता श्रीमती सागर भाबर को पद से पृथक कर दिया है। पेटलावद परियोजना के आंगनवाडी केन्द्र अनालुपाडा में स्वयं सहायता समूह द्वारा नाश्ता नहीं दिया गया। इस कारण समूह को नोटिस जारी किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को वृद्धजनों पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगे
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आगामी 10 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में ‘‘वृद्धजनो के अधिकारों‘‘ पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। झाबुआ में यह कार्यक्रम आयोग मित्रों के द्वारा मिशन स्कूल के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा।
सैनिको/भूतपूर्व सैनिको/विधवाओं तथा आश्रितों की समस्याओं को सुलझाने हेतु बैठक 5 दिसम्बर को
सैनिको भूतपूर्व तथा सैनिकों की विधवाओं एवं आश्रितों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 5 दिसम्बर 2014 को दोपहर 12.00 बजे समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में आयोजित की गई है।
‘‘आंगनवाडी केन्द्रों में रिक्त पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए‘‘
एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना रामा में संचालित आ.वा.केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता के रिक्त 21 पदों हेतु दिनांक 02.दिसम्बर 2014 से दिनांक 09.दिसम्बर 2014 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। सभी पात्र अभ्यार्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, कार्यालय ए.बा.वि.से.रामा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। इस संबध में विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गयी है।