झाबुआ:जिले में मलेरिया रोग के नियंत्रण के अन्तर्गत प्रभावी रोग प्रतिरोधक कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं बढते मलेरिया रोगी की संख्या को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार जिले के चिन्हित 54 सब सेन्टर के अन्तर्गत 112 ग्रामों की 120322 जनसंख्या को कीटनाशक का फोकल स्प्रे 1 दिसम्बर 2014 से देकर उक्त ग्रामों को मलेरिया से सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ के अनुसार रानापुर ब्लाक के 14 ग्राम, रामा के 32 ग्राम, कल्याणपुरा में 17 ग्राम, मेघनगर में 17 ग्राम, थांदला में 20 ग्राम तथा पेटलावद में 12 ग्रामों में छिडकाव किया जाएगा। कीटनाशक छिडकाव के साथ-साथ पार्टी के दलों द्वारा एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ द्वारा लार्वा सर्वे, बुखार रोगी की खोज, रैपीड फीवर अभियान चलाया जावेगा। तथा सभी आरोग्य केन्द्रो को मलेरिया निरोधक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्घ कराई गई है।