![]() |
कौटिल्य पण्डित |
झाबुआ : कौटिल्य रहा आकर्षण का केन्द्र केशव इण्टरनेशन स्कूल, केशव विद्या मंदिर, शारदा विद्या मंदिर आदि शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा मनाये गये दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुति के साथ बाडकुंआ स्थित केशव इंटरनेशनल स्कूल परिसर के मैदान में हाईटेक एवं आधुनिक साजसज्जा के साथ मनाया गया।
मंगलवार रात्री में आयोजित समापन समारोह के अवसर पर मुख्य आकर्षण का केन्द्र गूगल बॉय के नाम से मशहूर सात वर्षीय अदभुत बालक कौटिल्य पण्डित थे जिन्होंने अपनी अदभूत विलक्षण प्रतिभा, ज्ञान के भंडार एवं स्मरणशक्ति से सारे विश्व को अचंभितकर दिया है तथा दुनिया भर के भूगोल ,विश्व राजनीति-जटिल अर्थव्यवस्था संबंधित विषयक जीडीपी , पर कैपिटा इंकम आदि का त्वरित जबाब देकर सिने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, पूर्व राष्टट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम तक की प्रसंशा अर्जित की है,
हजारों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल बिलबाल, कलेक्टर डा. श्रीमती अरुणा गुप्ता, नपा अध्यक्ष धनसिह बारिया सहित नगर एवं अंचल के गणमान्य जनों के साथ ही हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर संस्थाओं के एलकेजी से हायर सेकेण्डरी स्तर के बच्चों ने एलईडी स्कीन लगे विशाल आधुनिक मंच पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हर एक को रोमांचित कर दिया वही योगाभ्यास की प्रस्तुति ने हरेक व्यक्ति को योग के प्रति आकर्षित किया ।
नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ ही बडे बच्चों ने क्रमबद्ध रूप से अपनी एक से बढ कर एक प्रस्तुतियों से सभी को आनन्दित किया वही बीच बीच में लोगों ने गूगल बॉय कौटिल्य पंडित की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही संस्था का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने मंच से जानकारी देते हुए बताया कि कौटिल्य पण्डित की तरह हर बच्चा बन सकता है यदि उस पर पालक गण पूरा ध्यान दे । उन्होंने जानकारी दी कि कौटिल्य एक टेलीविजन सीरियल मे बाल कलाकार की भूमिका का निर्वाह कर रहा है । बालक कौटिल्य ने इस अवसर पर सीरियल कौटिल्य में उसकी भूमिका एवं डायलॉग सुना कर तालिया बटोरी । कार्यक्रम का संचालन स्कूल की अध्यापिकाओं एवं श्रीमती किरण शर्मा ने किया अतुल्य भारत नाम से आयोजित कार्यक्रम की दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की हें।
उल्लेखनीय है कि सात वर्ष के कौटिल्य ने अपने ज्ञान के भंडार और स्मरण शक्ति से सारी दुनिया को अचंभित किया है। इसका आईक्यू लेवल 130 है, जबकि सामान्य व्यक्ति का यही लेवल मात्र 85 से 100 के बीच रहता है।