Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

अधिकारी प्रति माह एक रात्रि विश्राम करे : प्रभारी मंत्री अंतर सिंह आर्य

$
0
0
जिला योजना समिति की बैठक संपन्न
    झाबुआ :कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 30 दिसम्बर को जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री झाबुआ एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतर सिंह आर्य की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर विभाग का अधिकारी एक दिन गॉव में रात्रि विश्राम करे एवं रिपोर्ट जिला योजना समिति की बैठक में रखे। बैठक में समिति सदस्यों ने बताया कि खाद्यान्न वितरित करने के लिए जनरेट होने वाली पात्रता पर्ची से खाद्यान्न वितरण में परेशानी हो रही है अतः शासन स्तर से राशनकार्ड व्यवस्था पुनः लागू करवाई जाये। अस्पतालों में दवाई एवं स्वच्छता की कमी है। आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य को समयसीमा में करवाया जायें। आंगनवाडी भवन वहीं बनवाये जहॉ स्वीकृत हुआ है। रसोईयन को कलेक्टर दर पर मानेदय दिये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। रोड निर्माण के लिए साइट को जल्दी चयनित कर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाये। थांदला कल्याणपुरा एवं पेटलावद के बायपास का कार्य जल्द से जल्द करवाये। 
       बैठक में कृषि विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे झाबुआ जिले को सूखा घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। रोजगार गांरटी योजना में जो तालाब स्वीकृत है। उनमें फारेस्ट विभाग से स्वीकृति में विलंब नहीं हो यह सुनिश्चत करे। 
कपास फसल बीमा में 50 प्रतिशत प्रीमीयम सरकार भरेगी 
          बैठक में प्रभारी मंत्री श्री अतंरसिंह आर्य ने कहां कि शासन द्वारा कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि कपास की फसल का बीमा होने पर प्रीमियम की राशि का 50 प्रतिशत सरकार द्वारा भरा जाएगा। एवं 50 प्रतिशत राशि ही किसान द्वारा भरी जाएगी। धामदा रोड पुलिया आम्बा पिथनपुर मार्ग पर पुलिया निर्माण करवाने प्रधानमंत्री सड़क के जितने भी मार्ग गारंटी अवधि में है उन्हें मरम्मत करवाने एवं प्रधान मंत्री सडक की रोड के कार्य मार्च तक पूर्ण करवाने के निर्देश प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक के सबंधित अधिकारी को दिये गये। बैठक में 50 लाख से अधिक राशि के स्वीकृत प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा भी की गई। 
         बैठक में आगामी वर्ष 2016-17 के योजना बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य, इरीगेशन, शिक्षा, सडक, विद्युत बिल कलेक्शन, पात्रता पर्ची व्यवस्था, सोसायटी की व्यवस्था सुधारने, माही डेम के सिंचाई क्षेत्र को बढाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव रखे है उन पर अमल किया जाये। जिले में सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानो को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाये। रोजगार गारंटी के काम अधिक से अधिक खोले जाये। स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। राज्य बीमारी सहायता योजना का अधिक से अधिक प्रचार कर योजना का लाभ गरीब जरूरत मंद व्यक्तियो को दिया जाये। खाद्यान्न शक्कर एवं केरोसिन नियमानुसार शासन द्वारा तय मात्रा में दिया जाये। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित करे। गडबडी एवं लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
       बैठक में सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाभर, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Officer-may-rest-one-night-per-month-Minister-Antar-Singh-Arya-jhabua-2015-अधिकारी प्रति माह एक रात्रि विश्राम करे :  प्रभारी मंत्री अंतर सिंह आर्य-जिला योजना समिति की बैठक संपन्न


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>