Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

उद्योग स्थापित कर करे अपना विकास : प्रभारी मंत्री श्री आर्य

$
0
0
       झाबुआ :उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतर सिंह आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की स्वरोजगार योजनाए धरातल तक पहूचे एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से रोजगार के अच्छे अवसर मिले इसके लिए शासन द्वारा ऋण एवं सब्सिडी के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करवाकर विकास के लिए अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे एवं स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित कर स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को दिये जा रहे है। मुख्यमंत्री मंत्री जी सभी की चिंता करते है। सूखा की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने 6 हजार करोड रूपये प्रदेश भर के किसानो को दिये गये है, छूटे हुए किसानो को भी राहत देने के लिए 4 हजार करोड रूपये की मांग केन्द्र सरकार से की है। 
        झाबुआ जिले में भी 33 करोड सूखा राहत राशि का वितरण हुआ है। एवं छूटे हुए किसानो को भी राहत राशि वितरित की जाएगी। जिले में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आज सम्मेलन आयोजित कर 250 हितगा्रहियों को 4 करोड 16 लाख के हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। मेरा आप सब हितग्राहियों से अनुरोध है कि आप अपने विकास के लिए ही ऋण का उपयोग करे। दुरूपयोग नहीं करे। राशि का सदुपयोग होगा तभी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और शासन की मंशानुसार झाबुआ जिला भी प्रदेश में विकास में अपना स्थान बना पायेगा। प्रभारी मंत्री होने के नाते में भी आपके विकास के लिए प्रयास में कोई भी कमी नहीं करूगा। आपकी समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर एवं विधायकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में चौपाल लगाई जा रही है। योजना का लाभ लेने में आ रही अपनी समस्याए बताए और शासन की योजनाओं का लाभ ले। मैं भी चौपाल में आउगा और समस्याए जानूगा। 
      स्वरोजगार सम्मेलन में प्रभारी मंत्री ने स्वरोजगार के लिए स्वीकृत लोन के हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण-पत्र वितरित किये एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ऋण वितरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधको को भी प्रभारी मंत्री ने मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सराहना की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए थांदला विधायक श्री कलसिंह भाभर ने कहा कि स्वरोजगार हमें आत्मनिर्भर बनाता है। स्वयं के कौशल को निखार कर उसे आर्थिक विकास का जरिया बनाने में शासन की स्वरोजगार योजनाए मजबूत आधार प्रदान करती है। 
      विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि शासन की मंशानुसार स्वरोजगार योजना में युवाओं को लोन देकर बैंक प्रोत्साहित कर उद्योग स्थापित करने में सहयोग प्रदान करे ताकि मुख्यमंत्री की मंशानुसार जिले का विकास हो पाये। पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जिले में स्वरोजगार के क्षेत्र में पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक सक्रिय है। उन्होने अपने स्वयं सहायता समूह बनाकर विकास कर समाज में अपना स्थान बनाया है। शासकीय विभाग एवं बैकर्स मिलकर क्षैत्र के लोगो को स्वरोजगार देकर विकास की मुख्य धारा से जोडे। 
        सम्मेलन में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं की रूपरेखा बताई एवं बताया कि जिले में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में 653 प्रकरण स्वीकृत हुए है। जिसमें से 421 में ऋण वितरण किया गया है। इस मेले में 250 हितग्राहियों को 4 करोड 16 लाख का हितलाभ वितरित किया जा रहा है। अब कृषि आधारित उद्योगो को बढावा देने के लिए अधिक प्रयास किये जा रहे है। सम्मेलन में मुख्य मंत्री आवास मिशन अंतर्गत 42 हितग्राहियों को प्रथम किश्त 50 हजार जमा होने का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जिले में इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री आवास के 2184 प्रकरण स्वीकृत कर 1317 प्रकरण में ऋण वितरित कर दिया गया है। सम्मेलन में आभार प्रदर्शन महाप्रबंधक उद्योग श्री अमर सिंह मोरे ने किया। 

Industry-set-to-grow-Minister-Antarsingh-Arya-उद्योग स्थापित कर करे अपना विकास : प्रभारी मंत्री श्री आर्य

 प्रदर्शनी स्टाल से हुआ हितलाभ का वितरण 
     मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बैंक ऑफ बडौदा, स्व. रोजगार विकास संस्थान, रोजगार कार्यालय, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, जिला पंचायत, जिला किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, आदिवासी वित्त विकास निगम, जनसम्पर्क विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, उद्यानिकी विभाग, नगरपालिका परिषद, रेशम विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्योद्योग विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लाइफ इंश्योरेन्स कंपनी एलआईसी, मध्यप्रदेश आजीविका मिशन सर्वशिक्षा अभियान एवं निजी संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाकर हितलाभ का वितरण किया एवं योजनाओं तथा शासन की उपलब्धियों से संबंधित पम्पलेट एवं बुकलेट का वितरण किया गया। 
      सम्मेलन में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी सहित जनप्रतिनिधि हितग्राही एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>