झाबुआ :जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समस्त परिवारो के शत-प्रतिशत बैंक खाते खोलने के लिए शिविर लगाने के लिए एलडीएम श्री पाण्डे को निर्देशित किया था। बैंक के खाते खोलने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिस गॉव में शिविर लगाना है वहां ग्रामीणों को सूचित करने के लिए गॉव में 1 दिन पहले मुनादी करवाई जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित बैंक शाखा के प्रतिनिधि द्वारा ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खाते नहीं खुले है एवं शिविर स्थल तक लाया जाएगा।
इस संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित शासकीय सेवको को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने निर्देशित किया है।
- प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 05 दिसम्बर को ग्राम धामनी छोटी, आमली, चैनपुरी, काकनवानी, छापरी, जुना खवासा, नवापाडा खवासा, दोलतपुरा, धावडा पाडा, ब्लाक थांदला में शिविर आयोजित होगे।
- इसी प्रकार ग्राम राल्यावान, कुण्डवास, छापरी, दलपुरा, पंचपिपलिया, भुरीघाटी, नहारगढ, उन्डवास, पिठडी, आम्बापाडा, झकनवदा, गोरीया पीपल, खिन्डाखो, भुरीघाटी, बोरघाटा, पिठापाडा, सेमलपाडा, गांगा खेडी, सारंगी, मोहनपुरा, बडोदिया, सुवरपाडा, टेमरिया, गेहन्दी, नवापाडा, बामनीया, झौसर, मोटापाला, उन्नई, गामडी, सालरपाडा, कस्याखाली, ब्लाक पेटलावद में।
- ग्राम गुजरपाडा, मोखडा, तांदलादरा, नागनखेडी, नवापाडा, बावडीपाडा, चारेल, छायन, रम्भापुर, नयागांव, नयागांव, फुलेडी, गुडाबडा, कडवाडा, नोगांव, जामनीया, नहारपुरा, वन्यापाडा, गोपालपुरा, सजेली नन्या साथ, मेघनगर ब्लाक में शिविर आयोजित होगा।
- ग्राम पिटोल कलान, कांकरादरा, कालाखुंट, बरखेडा, भामरदा, उमरी, पिपलिया, पिपलदेला, बडकुआ, बामनसेमलिया, नोगांव, साड, गेलरछोटी, ढेर, गेलरकला, जुलवानीया, वगई बडी, सजवानी बडी, सेमलीया बडा, गोपालपुरा, देवझिरी, टिकडी मोती झाबुआ ब्लाक में।
- ग्राम ढोचका, हिडीबडी, टिचकीया, डुंगरापानी, पिपली,छकतला, आमलीपाडा, महुडी, रूपखेडा, कालापन, पाडलघाटी, धमोई, जसोदा हिरजी, जसोदा खुन्जी, रिछपाटला, सागीया,तेजारीया, चुलिया छीटी, ब्लाक रामा में ।
- ग्राम मातासुला, छायन सेमलखेडी, बुधाशाला, पाडली झोसा, नागनखेडी पुंजा, कुशलपुरा, खेडा अन्धारवाड, झान्झारवा, चारमाली, परनाली, ब्लाक राणापुर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणो के खाते खोलने का कार्य बैक प्रतिनिधियों द्वारा किये जायेंगे।