
मेघनगर : नगरीय निकाय मेघनगर में पहली नगर परिषद के गठन के लिए मतगणना की प्रक्रिया आज 4 दिसम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर में रिटर्निंग अधिकारी श्री मण्डलोई की उपस्थिति में संपन्न हुई। ईवीएम मशीनों के माध्यम से हुए मतदान के बाद आज मशीनों के वोट की गणना की गई।
मेघनगर नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार ज्योति नटवर बामनिया को सर्वाधिक मत मिले और वह निर्वाचित घोषित की गई।
नगर परिषद मेधनगर में पार्षद के लिये 8 वार्डो में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार, 5 वार्डो में भाजपा के एवं दो वार्डो में निर्देलीय उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किये गये है।
कहा क्या स्थिति
वार्ड पार्षद
1 कलसिंह भूरिया (कांग्रेस )
2 शांति उदयसिंह (भाजपा )
3 लाखनसिंह देवणा (भाजपा )
4 राकेश खराड़ी (भाजपा )
5 मेनाबाई चुन्नीलाल (निर्दलीय )
6 मेहरुनिस्सा मुन्ना इनाल (भाजपा )
7 आसमा मेहबूब (कांग्रेस )
8 कालू बसोड़ (कांग्रेस )
9 आनंदीलाल पडियार (कांग्रेस )
10 भूपेश भानपुरिया (भाजपा )
11 बबली संतोष परमार (भाजपा )
12 अनूप भंडारी (कांग्रेस )
13 राकेश गामड़ (भाजपा )
14 लीला राधेश्याम सोलंकी (कांग्रेस )
15 नानी जोगी वसुनिया (कांग्रेस )