Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

मोढ़ ब्राह्मण कुलदेवी माँ मोढेश्वरी मंदिर का 10 वां वार्षिक पाटोत्सव धूम धाम से मना

$
0
0
श्री मोढ़ ब्राह्मण समाज कुलदेवी माता मोढेश्वरी मंदिर modheshwari-mata-matangi-mandir-jhabua-10th-patotsav-2016-मोढ़ ब्राह्मण समाज का 10 वां वार्षिक पाटोत्सव धूम धाम से मना       झाबुआ : श्री मोढ़ ब्राह्मण समाज झाबुआ द्वारा कुलदेवी माँ मोढेश्वरी मंदिर का 10 वां वार्षिक पाटोत्सव शनिवार 20 फ़रवरी को स्थानीय कृषि विभाग स्थित मातंगी धाम पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया । मोढ़ ब्राह्मण समाज झाबुआ के अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रात:काल से ही पाटोत्सव को लेकर पूरे समाज में उत्साह का वातावरण व्याप्त रहा । प्रात:काल 6 बजे माता मोढेश्वरी  का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक एवं श्रृंगार किया गया । तत्पश्चात प्रातः 8 बजे कलश स्थापना की गयी , प्रातः 9 बजे से नवचंडी यज्ञ किया गया जो दोपहर 12 : 30 बजे तक चला , दोपहर 2 बजे यज्ञ पूर्णाहुति व महाआरती आयोजन किया गया ।
     तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे से समाज के वृद्धजंनो का सम्मान समारोह व विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया गया आयोजन में समाज के सभी सदस्यों ने बढ चढकर भाग लिया ।  
     पूरे मंदिर को आकर्षक रूप से बिजली के बल्बो से आलोकित किया गया , समूचे मंदिर प्रांगण को फूलमालाओं से सुसज्जित किया गया । अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी के अनुसार पुरे समाज का इस आयोजन में सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ तथा नगर के अलावा बाहर के समाजजनों ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता की ।
ये हुए विशेष आयोजन 
  1. गरबा प्रतियोगिता 
  2. नवकन्या पूजन 
  3. 21 सुहासिनी पूजन 
समाजजनों  का सहयोग प्रशंसनीय 
   पुरे आयोजन को सफल बनाने में समाज के समस्त स्वजातीय बंधुओ ने अपेक्षा अनुरूप सहयोग किया जिसके लिए में और सम्पूर्ण मोढ़  ब्राह्मण समाज आभार व्यक्त करता है , और उम्मीद करता हूँ की आगे भी प्रत्येक सामाजिक गतिविधि में समाज जनो को सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा ,,, "जय मातंगी "
राकेश त्रिवेदी , अध्यक्ष मोढ़  ब्राह्मण समाज झाबुआ


modheshwari-mata-matangi-mandir-jhabua-10th-patotsav-2016-मोढ़ ब्राह्मण समाज का 10 वां वार्षिक पाटोत्सव धूम धाम से मना

modheshwari-mata-matangi-mandir-jhabua-10th-patotsav-2016-मोढ़ ब्राह्मण समाज का 10 वां वार्षिक पाटोत्सव धूम धाम से मना

modheshwari-mata-matangi-mandir-jhabua-10th-patotsav-2016-मोढ़ ब्राह्मण समाज का 10 वां वार्षिक पाटोत्सव धूम धाम से मना

modheshwari-mata-matangi-mandir-jhabua-10th-patotsav-2016-मोढ़ ब्राह्मण समाज का 10 वां वार्षिक पाटोत्सव धूम धाम से मना

modheshwari-mata-matangi-mandir-jhabua-10th-patotsav-2016-मोढ़ ब्राह्मण समाज का 10 वां वार्षिक पाटोत्सव धूम धाम से मना

modheshwari-mata-matangi-mandir-jhabua-10th-patotsav-2016-मोढ़ ब्राह्मण समाज का 10 वां वार्षिक पाटोत्सव धूम धाम से मना



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>