
तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे से समाज के वृद्धजंनो का सम्मान समारोह व विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया गया आयोजन में समाज के सभी सदस्यों ने बढ चढकर भाग लिया ।
पूरे मंदिर को आकर्षक रूप से बिजली के बल्बो से आलोकित किया गया , समूचे मंदिर प्रांगण को फूलमालाओं से सुसज्जित किया गया । अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी के अनुसार पुरे समाज का इस आयोजन में सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ तथा नगर के अलावा बाहर के समाजजनों ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता की ।
ये हुए विशेष आयोजन
- गरबा प्रतियोगिता
- नवकन्या पूजन
- 21 सुहासिनी पूजन
पुरे आयोजन को सफल बनाने में समाज के समस्त स्वजातीय बंधुओ ने अपेक्षा अनुरूप सहयोग किया जिसके लिए में और सम्पूर्ण मोढ़ ब्राह्मण समाज आभार व्यक्त करता है , और उम्मीद करता हूँ की आगे भी प्रत्येक सामाजिक गतिविधि में समाज जनो को सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा ,,, "जय मातंगी "समाजजनों का सहयोग प्रशंसनीय
राकेश त्रिवेदी , अध्यक्ष मोढ़ ब्राह्मण समाज झाबुआ