Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

पंचमहाभूत संरक्षण (अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश) हेतु हुई जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

$
0
0
    झाबुआ: म.प्र.जन अभियान परिषद् झाबुआ द्वारा नवांकुर/ प्रस्फुटन/ अन्य स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सामुहिक सम्मेलन स्थानीय पैलेस गार्डन झाबुआ में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री शांतिलाल बिलवाल क्षेत्रीय विधायक, श्री दौलत भावसार भाजपा जिला अध्यक्ष झाबुआ ,प्रवीण शर्मा टास्क मैनेजर जन अभियान परिषद, शांतिलाल पालीवाल उपाध्यक्ष जिला जन अभियान समिति, कार्यशाला में जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य एवं परिषद् द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी दी गई एवं कार्यशाला में पंचमहाभूत संरक्षण पर आधारित नुक्कड नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। 
          कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी गीता दीदी द्वारा पंचमहाभूत (वायु, अग्नि, पृथ्वी, जल और आकाश) के शुद्विकरण में स्वयसेवको की भूमिका विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि पंचतत्व प्रकृति की देन है और हमारा शरीर भी इन्ही पंचतत्वों की देन है पंचतत्वों का दैनिक जीवन में उपयोग और उनका संरक्षण किस तरह किया जाए जिससे भविष्य में प्रकृति और मानव समाज के बीच समांजस्य बना रहे इस पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
        द्वितीय सत्र में टास्क मैनेजर प्रवीण शर्मा ने स्वैच्छिक संगठनों का प्रबंधन एवं समाज में विभिन्न क्षैत्रों में स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी देते हुए उपस्थित प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों को बताया कि समाज में विभिन्न विषयों पर वहा की आवश्यकता के अनुसार समाज के बीच में रहकर समाज के ही लोगो के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य किए जा सकते हैं। कार्यशाला में सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम श्रीमती किरण शर्मा ने प्रदेश के विकास में स्वैच्छिक संगठनों की क्या भूमिका रही है इस पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
         कार्यशाला के चतुर्थ सत्र में जिला प्रशासन की स्वैच्छिक संगठनों से अपेक्षाए एवं विकास कार्यो में उनकी सहभागिता किस प्रकार हो व साथ ही समस्त स्वैच्छिक संगठन अपने-अपने कार्य क्षैत्रों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक प्रसारित कर उचित हितग्राही को लाभांवित करवाए इसके लिए स्वैच्छिक संगठनों के साथ सत्र के माध्यम से जगदीश सिसोदिया साक्षर भारत अभियान द्वारा चर्चा की गई। 
        कार्यशाला में विशेष सत्र के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए महेश शर्मा शिवगंगा द्वारा पंचतत्वों के संरक्षण हेतु जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश पर विषयवार जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार स्वयंसेवक एवं संस्थाए छोटे-छोटे प्रयासों से इनका संरक्षण एवं संवर्धन कर सकते है साथ ही श्री शर्मा ने जिले में अलग-अलग गांव में जल संरक्षण, वृक्षारोपण, जैविक खेती, सामाजिक कुरितियों पर गांवों के समाजसेवियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। 
          कार्यशाला के समापन अवसर पर क्षैत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचतत्व संरक्षण पर निकाली गई जनजागरूकता यात्रा के सफल क्रियान्वयन पर बहुत बहुत बधाई तथा इसके माध्यम से ग्रामो मे किए गए जागरूकता कार्यशाला से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा एवं पंचतत्व संरक्षण हेतु जागरूक हुए है। 
       जिला अध्यक्ष दौलत भावसार जी द्वारा कार्यशाला में पधारे सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि जन अभियान परिषद् ग्रामों के विकास के लिए कार्य कर रहा है। जन अभियान परिषद् अपने नाम से ही एक अभियान है जिसका कार्य जन को लाभ पहुचाना है। उनके द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पंचतत्व को दुषित करने में मनुष्य की अहम भूमिका है उसका प्रकृति द्वारा प्रदत्त इन पंचतत्वों का दोहन किया जा रहा है इसके संरक्षण को लेकर उसके द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है जन अभियान परिषद् द्वारा निकाली गई यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यात्रा अपने उद्देश्य में सफल हुई और लोगो को पंचतत्व संरक्षण हेतु जागरूक किया। 
     कार्यशाला का संचालन जयेंन्द्र वैरागी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन शांतिलालजी पालीवाल द्वारा किया गया। कार्यशाला में बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के 12 विद्यार्थियों एवं 7 नवांकुर /प्रस्फुटन समितियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला में जन अभियान परिषद् के उत्कृष्ट कार्य एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Pancmahabhut-protection-fire-water-air-earth-ether-was-for-the-district-level-workshop-पंचमहाभूत संरक्षण (अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश) हेतु हुई जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>