झाबुआ:रोटरी क्लब आजाद द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं समाजसेवी संगठनों के सहयोग से उत्कृष्ठ उमावि मैदान पर आयोजित राहत स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का आना सतत बना रहा । पंजीयन कांउटर पर पंजीयन के बाद उन्हे संबंधित रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास समाजसेवी युवाओं द्वारा पहूंचाने में अहम भूमिका का निर्वाह किया गया । राहत स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में रो. नीतिन डफरिया डिस्ट्रीक्ट सेक्रेटरी, यूनाईटेड स्टेट आफ अमेरिका से शिविर अवलोकन पधारी आरएफएचए की चेयर पर्सन मेरियन बंच, के अलावा पूर्व विधायक जेवियर मेडा, रमेश डोसी, ओमप्रकाश शर्मा, प्रवीण सुराणा, प्रवीण रूनवाल, नाथुलाल शर्मा, श्रीमती सविता अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे ।
- मानव सेवा क्षेत्र में रोटरी आजाद के सेवा कार्यो ने किया अविभूत- मेरियन बंच
- राहत स्वास्थ्य शिवर में दूसरे दिन भी शिविर में बनी रही मरीजों की भीड
- सेवाभावना के साथ चिकित्सकों एवं स्टाफ ने निभाया अपना दायित्व
इस अवसर पर संबोधित करते हुए रोटरी डिस्ट्रीक्ट सेके्रटरी एवं 25 जिलों में राहत शिविर आयोजन के प्रमुख रो, नीतिन डफरिया ने झाबुआ जैसे वनवासी क्षेत्र में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों को अनुकरणीय बताते हुए रोटरी क्लब आजाद की भूमिका की तहे दिल से प्रसंशा करते हुए कहा कि इस शिविर में टीम भावना के साथ तथा पीडित मानवता की सेवा के संकल्प को साकार करने के लिये जो आयोजन किया जारहा है वह प्रसंशनीय एवं अनुकरणीय है । उन्होने आगे कहा कि रोटरी के सर्विस प्रोजेक्ट मेडिकल इण्डिया प्रोगा्रम के तहत विशेष कर आदिवासी क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन करना मानव सेवा का सही प्रकल्प है ।
श्री डफरिया ने कहा कि इस शिविर में हर रोग के लिये बडौदा, अहमदाबाद,इन्दौर के अलावा झाबुआ जिले के चिकित्सकों का जो सराहनीय योगदान मिल रहा है वह स्तुत्य है । इस शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग एवं एनआरएचएम की मदद से जहां लेबा्रेटरी एवं उपचार के लिये सहयोग मिला है वह मानव सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय एवं साधुवाद का पात्र है । श्री डफरिया ने आगे कहा कि तीन दिन के इस शिविर में 6 से 10 हजार मरीजों को सेवायें देने का लक्ष्य रोटरी आजाद ने तय किया है । क्रिटीकल सर्जरी के लिये भी मरीजों को रोटरी पूर्ण सुविधा मुहैया करायेगा । श्री डफरिया के अनुसार रोटरी मंडल द्वारा नया प्रयोग किया जारहा है जिसके तहत शिविर में उपचारित मरीजों का 90 दिन के अन्दर उसे क्या फायदा हुआ इसका अध्ययन किया जावेगा ।
इस इम्पेक्ट स्टडी के माध्यम से हमे शिविर की वास्तविक सफलता का बोध होगा तथा मरीज सन्तुष्ट हुआ या नही जानकारी मिल सकेगी । इस स्टडी के निष्कर्ष से सरकार को भी अवगत कराया जावेगा ताकि यहां के मरीजों के लिये शासन स्तर से भी कदम उठाये जा सकें । श्री डफरिया ने कहा कि 25 जिलों में आयोजित हो रहे राहत स्वास्थ्य शिविरों में 75 हजार मरीजों को उपचारित करने का लक्ष्य हमने रखा है । उन्होने पूर्व कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत की पूर्व में आयोजित मेगा शिविरों के आयोजन में दी गई मदद का जिक्र करते हुए कहा कि वे अब स्टेट मेडिकल की हेड होने से उनसे भी इस बारे में चर्चा करके सहयोग लिया जावेगा ।
चर्मरोगियों के स्थाई उपचार व्यवस्था के लिये रोटरी की मदद का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि हम प्रयासरत है कि रोटरी के माध्यम से यहां पोलिक्लिनिक स्थापित करके व्यवस्था को सुचारू बनायेगें । तथा हर संभव मदद दी जावेगी । इस अवसर पर रो संजय काठी, अजय रामावत, डा0 वैभव सुराणा, डा. संतोष प्रधान की सेवाओं की प्रसंशा करते हुए इसे अभिनव एवं सेवा कार्यो में तत्पर रहने वाली टीम बताया । केमिस्ट असोसिऐशन की भूमिका के लिये भी उन्होने साधुवाद दिया ।
यूएसए से पधारी मेडम मेरियन बंचन ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में मानव सेवा के क्षेत्र मे आदिवासी अंचल मेे रोटरी क्लब आजाद द्वारा राहत स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दी गई सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि रोटरी का उद्देश्य पूरा करने में टीम भावना से किये गये कार्य से वे काफी प्रभावित हुई है तथा उन्होने शिविर की सफलता के लिये शुभेच्छायें भी व्यक्त की । राहत स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निर्लिप्त भाव से मरीजों की सेवा सुश्रुषा के साथ उपचार दिया । वही मेडिकल स्टाफ के अलावा महिला स्वयं सेवीयों ने भी अपनी सार्थक भूमिका निभाई रो. डा. वैभव सुराणा ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि आज 28 फरवरी को अंतिम दिन डा. रवीन्द्र हडकाशे, एमडी मेडिसीन दाहोद, डा. हिरेन्द्र रोजा नाक कान गला विशेषज्ञ दोहद, डा. भाविन पारीक नाक कान गला विशेषज्ञ बडौदा, डा. पुष्पवर्धन जैन एमएस आर्थोपेडिक मुम्बई, डा. प्रग्नेश भरपोडा एमएस यूरा सर्जन बडौदा, डा. मीनल रोजा एमएस स्त्रीरोग विशेषज्ञ दोहद, डा. विजय लबाना नेत्र रोग विशेषज्ञ दोहद, डा. महेश जरीवाला स्वीरोग विशेषज्ञ अहमदाबाद, डा. रत्नेश मिश्रा चर्मरोग विशेषज्ञ इन्दौर, डा. योगेश शर्मा न्यूरोफिजिशियन बडौदा, डा. हिरेन पारिक श्वास रोग विशेषज्ञ डा. अर्चित पटेल एमडी, कीडनी रोग विशेषज्ञ बडौदा, एवं डा, मिलन भरपोडा शिशु रोग विशेषज्ञ दोहद के अलावा जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें प्राप्त होगी । डा. सुराणा ने इन चिकित्सक विशेषज्ञो की निशुल्क सेवायें प्राप्त करने के लिये सभीरोगियों से अनुरोध किया है । शिविर के दौरान आयोजित कार्यक्रम में रोटरी पदाधिकारियों द्वारा मडम मेरियन बंच यूएसए एवं रो. नीतिन डफरिया का उपहार देकर स्वागत किया गया ।