झाबुआ :सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने संकुल प्राचार्य बरवेट श्री ओकारसिंह मेडा को बजट होने के बाद भी संस्था में पंखे क्रय नहीं किये जाने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तत्काल संस्था में आवश्यकतानुसार 30 पंखे लगाकर पालन प्रतिवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया।
प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी स्कूलों में पेयजल, पर्याप्त फर्नीचर पंखे पर्याप्त प्रकाश इत्यादि सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने आज पेटलावद ब्लाक के जामली, बरवेट, मठमठ एवं सारंगी स्कूल का निरीक्षण किया एवं परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया।