कलावती ने शिवराज सरकार की बदले की कार्यवाही बताया
झाबुआ : जिले के ग्रामीण अंचलों में किसानों को अनाप शनाप घरेलु बिजली बिल आने तथा कमर तोड बिलों को दिये जाने को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा जिले भर के ग्रामीण अंचलो से आये किसानों एवं बिजली उपभोक्ताओं एवं छात्रों की प्रभावी रैली निकाल कर पश्चिम क्षेत्र विद्युत मंडल के जिला कार्यालय पर सैकडों की संख्या में ग्रामीणजनों के साथ प्रभावी धरना देकर प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए जम कर कोसा। जिला कांग्रेस द्वारा करीब एक घण्टे से अधिक समय तक जिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया के नेतृत्व में विद्युत मंडल कार्यालय पर प्रभावी विरोध प्रदर्शन किया गया तथा धरना दिया गया।
सुश्री भूरिया के नेतृत्व में विद्युत मंडल कार्यालय पर जम कर नारे बाजी करते हुए बिजली विभाग एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति एवं ग्रामीणो को बिजली के अनाप शनाप बिल दिये जाने को लेकर नारे बाजी की गई। कांग्रेस का कहना था कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विभिन्न ग्रामों मे एक के बाद एक विद्युत कनेक्षन काटे जा रहे है। जिससे वहां के किसानों को सिंचाई हेतु पानी नही मिल पा रहा है तथा वर्तमान में बोर्ड की परीक्षाओं के दोैर में विद्यार्थियों को पढाई करने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। कई स्थानों पर तो उपभोक्तओं को भारी-भरकम बिल थमाए जा रहें है तथा कई स्थानों पर अस्थायी कनेक्षन के बावजूद भी बिजली काटी जा रही है। इस स्थिति में जहां कृषक व विद्यार्थी परेशान है वहीं आम नागरिक भी विद्युत न मिलने के कारण परेशान हो रहें है।
इस अवसर पर धरनास्थल पर संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि स्कूली छात्रों की 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं सिर पर है और जिले के 70 प्रतिशत ग्रामो की बिजली पश्चिम क्षेत्र वितरण कंपनी द्वारा बिजली काट दिये जाने से ग्रामीणजन परेशान हो रहे है। बच्चें पढाई ही नही कर पा रहे है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब आदिवासियों के घरों पर एक बत्ती बिजली कनेक्शन यथावत बनाये रखने के नियम की बिजली विभाग धज्जिया उडा कर मनमाने तौर पर हजारों के बिल थाम रहा है। इस तरह की बिजली विभाग द्वारा स्थित निर्मित कर देने से यदि कोई छात्र एवं ग्रामीण ने आत्म हत्या की तो इसके लिये शिवराज सरकार एवं विद्युत मंडल पूरी तरह जिम्मवार रहेगा।
कलावती ने आगे कहा कि बिजली विभाग 7-7 सालो के बिल एक साथ थमा कर किसानों एवं ग्रामीणो को परेशान करने पर तुला है। लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया की प्रचंड जीत से भाजपा की प्रदेश सरकार बौखला गई है और बिजली विभाग के लोगों के माध्यम से ग्रामीण जनता से बदला लेने में लगी हुई है। कलावती ने कहा कि इस तरह संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ बदला लेने की इस बात को कांग्रेस विरोध करती है तथा चेतावनी देती है कि यदि आज शाम तक सभी ग्रामो की बिजली चालू नही की गई तो पूरे जिले में चक्काजाम वाली स्थिति निर्मित की जावेगी जिसके लिये शिवराज सरकार एवं बिजली विभाग ही जिम्मेवार होता है।
परीक्षाओं में यदि छात्रों को परेशानी के चलते कोई आत्म हत्या कर लेता तो इसकी भी पूरी जिम्मेवारी सरकार एवं विद्युत मंडल की रहेगी । इस अवसर पर पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, रतनसिंह भाबर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं कैलाश डामोर ने भी संबोधित करते हुूए कहा कि यदि पूरा गांव एवं फलिया बिजली बिल भरता है तथा कुछेक लोग बिल नही भरते है एवं पूरे गांव की बिजली काट दी जाती है यह सरासर अन्याय है । 25 यूनिट तक निःशुल्क बिजली का भौतिक सत्यापन करा कर विस्तृत जांच करने की मांग भी धरना स्थल पर की गई । कांग्रेस के धरना प्रदर्शन का असर दिखाई दिया और पश्चिम क्षेत्र विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री ब्रजेश यादव द्वारा धरना स्थल पर आकर आशवस्तकिया कि जो बिल गलत बने है उन्हे ठीक करवा लिया जावेगा तथा आज सायंकाल तक सभी ग्रामो की बिजली चालु कर दी जावेगी ।
बिल वितरण की समुचित व्यवस्था के साथ ही जिन लोगों के भारी भरकम बिल होगें उन्हे किस्तो में भुगतान करने की सुविधा दी जावेगी । अगले बिजली बिल मे सही बिल दिये जावेगें । कार्यपालन यंत्री के आज शाम तक पूरे जिले के ग्रामीण अंचलों में बिजली चालू करने के आश्वासन एवं बिजली बिलो को लेकर दिये आश्वासन के बाद कांग्रेस ने धरना आंदोलन समाप्त किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया , जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेण, हेमचन्द्र डामोर, मानसिंह मेडा, सायरा बानो, मन्नालाल हामोड, गेन्दाल डामोर, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री , रमेश भटेवरा, कैलाश डामोर, मुदीत शर्मा, प्रवक्ता हर्ष भट्ट सहित पूरे जिले भर से कांग्रेस प्रतिनिधि, किसान एवं ग्रमीणजन एवं महिलायें उपस्थित थी ।