Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

जनहित मे सेवा करने का जज्बा हो तो किसी प्रकार की रुकावटे नही आती : देवराजसिह परिहार

$
0
0
       झाबुआ: मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त उपाध्यक्ष देवराजसिंह परिहार का जिला भाजपा कार्यालय मे भावभीना स्वागत जिला भाजपा एवं नगर मंडल की ओर से किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, सीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया, नगर महामंत्री कीर्ति भावसार, ओपी राय, दिलीप कुश्वाह,श्रीमती प्रतिभा शर्मा, जमना वाखला, नगर महामंत्री विनोद मेडा, दिलीप कुश्वाह, फकीरचन्द राठौर सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित थे । 
        इस अवसर पर श्री देवराजसिंह परिहार ने भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लम्बे समय से वे भाजपा के एक सिपाही की तरह कार्य कर रहे है । भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता के कार्य की प्रंशसा होती है तथा उसको पार्टी मे महत्व दिया जाता है ।उन्होने बताया कि सहकारिता क्षेत्र से जुडा होने के कारण सहकारिता के माध्यम से जनसेवा की दिशा में काम करना उनका प्रमुख लक्ष्य है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान जैसे मुख्यमंत्री ने प्रदेश को सर्वोच्च शिखर पर लाकर खडा किया है ।  उन्होने आगे कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से गेहू उपार्जन, धान उपार्जन, नमक एवं चीनी सहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरण व्यवस्था को सुचारू करने के लिये वे अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे है । 
         उन्होने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अब बीपीएल एवं एपीएल का बंधन समाप्त करके सभी अनुसूचित जाति एवंज न जाति के लोगों के लिये खाद्यान्न के वितरण की व्यवस्था के निर्देशों को पूरे प्रदेश में क्रियान्वित किया जारहा है । श्री परिहार ने उचित लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिये योजनाबद्ध तरिके से क्रियान्वयन करने की बात भी कहीं । श्री परिहार ने कहा कि यदि हमारे अंदर सेवा करने का जज्बा हो तो किसी भी प्रकार की रुकावट जनहित के कामों को करने मे आडे नही आसकती है ।
        इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी अपने उदबोधन में जिले मे पहली बार पधारे श्री परिहार का स्वागत करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा । उन्होने श्री परिहार के लम्बे राजनैतिक जीवन की जानकारी भी दी । सीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में सहकारिता के माध्यम से क्षेत्रीय विकास की बात कहते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता जनसेवा के लक्ष्य को सामने रख कर अपने दायित्वों को ईमानदारी से निर्वाह करता है । श्री परिहार के मार्गदर्शन में नागरिक आपूर्ति जेसे विभाग के माध्यम से लोगों के कल्याण के लिये सार्वजनिक वितरण व्यवस्था चोक चोबंद की जारही है ।
         इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से श्री परिहार का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने किया ।

If-a-desire-to-serve-in-the-public-interest-of-any-kind-does-not-Rukavte-Devrajasih-avoidance-जनहित मे सेवा करने का जज्बा हो तो किसी प्रकार की रुकावटे नही आती : देवराजसिह परिहार


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>