झाबुआ : कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर जेईई मेन्स के फार्म विद्यार्थियों से भरवाये गये जिले के गणित संकांय के 200 विद्यार्थी इसकी कोचिंग शासन द्वारा संचालित योजनांतर्गत निःशुल्क पा रहे है। विद्यार्थियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है। कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता द्वारा आगामी सत्र में विद्यार्थियों को गणित विषय से तैयारी करने के लिए स्कूलवार लक्ष्य दिये गये है।
अगले सत्र में कक्षा 11 वी से ही जेईई मेन्स की तैयारी बच्चों को करवाई जाएगी। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने कोचिंग सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये।
अगले सत्र में कक्षा 11 वी से ही जेईई मेन्स की तैयारी बच्चों को करवाई जाएगी। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने कोचिंग सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये।