अष्टप्रकारी महापूजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई
झाबुआ:परम् पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सुरिश्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में सोमवार को दादा गुरूदेव की प्रतिमा की 38वीं प्रतिष्ठा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से दादा गुरूदेवजी के जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिनालय में अष्टप्रकारी महापूजन का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए श्री संघ के युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि कविरत्न आचार्य श्री विद्याचन्द्र सुरिश्वरजी मसा द्वारा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर प्रतिमा की अंजनशलाका की गई थी, विक्रम संवत् 2034 को आज ही के दिन परम् पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरिश्वरजी मसा की पावन निश्रा में लाभार्थी चुन्नीलाल, रतनलाल मेहता परिवार ने प्रतिष्ठा करवाई थी।
कार्यक्रम में अंतर्गत प्रातः साढ़े 6 बजे दादा गुरूदेवजी का अभिषेक किया गया। पश्चात् गुरूदेवजी की केसर पूजन हुई। गुरू मंदिर पर सुंदर पुष्प सज्जा भी की गई। महापूजन हुई प्रातः 8 बजे दादा गुरूदेवजी की अष्टप्रकारी पूजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन संगीत मंडल के ओएल जैन, निखिल भंडारी एवं दीपक मुथा द्वारा पढ़ाई गई।
पूजन में जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य एवं फल की उत्कृष्ट प्रकार की सामग्री अर्पण की गई। प्रत्येक पूजा में लाभार्थी श्री संघ द्वारा गुरूभक्तों के लिए लक्की ड्रा रखा गया। पचात् मनोहर भंडारी परिवार द्वारा प्रभावना का वितरण किया गया। पूजन एवं लक्की ड्रा की व्यवस्था श्री संघ उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी द्वारा की गई। जयकारों के साथ निकाली शोभायात्रा सुबह 10 बजे गुरूदेव की भव्य शोभायात्रा बावन जिनालय से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में जगह-जगह गुरूदेवजी के चित्र पर अक्षत एवं श्रीफल अर्पित किये गए.