Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

जलसरंचनाओं के सरंक्षण को लेकर नपा उदासीन गटर में तब्दील हुआ नाला

$
0
0
*निर्मल पंड्या/ राणापुर: पुरे जिले में जहा एक ओर जल संरचनाओं के सरंक्षण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कयावदे चलाई जा रही है वहीं नगर पंचायत राणापुर नगर में स्थित जल संरचनाओं के प्रति उदासीन नजर आ रही है। नगर पंचायत की उदासिनता के चलते नगर स्थित कई जल संरचनाएॅ दम तोडती नजर आ रही है जिनमें से कई तो गंदगी एवं कचरा युक्त होकर आमजन के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है तो कही पर अतिक्रमण के चलते सरंचनाएॅ अपना मूल स्वरूप खोती नजर आ रही हैं। 
        नगर पंचायत अमले द्वारा कि जा रही उदासीनता का नमुना जोबट नाके के समिप स्थित छात्रावास के समि बना नाला वर्तमान में गटर में तब्दील होता जा रहा है साथ ही राजस्व अमले एवं नगर पंचायत अमले सें संेटिग के चलते अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा नाले को समाप्त करने का काम किया जा रहा है किन्तु वजन की राजनीति एवं राजस्व अमले के खास होने के चलते इन अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ नगर पंचायत एवं राजस्व अमला भी हाथ डालने में कोताही बरत रहा हैं।
 गटर में तब्दील हुआ नाला 
कभी अपने बडे स्वरूप के लिए जाना जाने वाला नाला वर्तमान में गटर में तब्दील हो गया हैं। छात्रावास के समिप स्थित नाले से नजर दोडाई जाए तो अतिक्रमणकर्ताओं की मार झेल रहा नाला सिकुडकर गटर बन गया हैं। पुर्व में नाले के समिप कोई निकासी नहीं थी उसके बावजुद वर्तमान में बडे रोड का निर्माण से नाला सिकुडता जा रहा है जिस पर नगर पंचायत कर्मचारीयों द्वारा कहा जाता है कि निकलने के लिए रोड तो जरूरी है। उक्त मकानों के निर्माण के लिए जमीन मालिकों द्वारा पुर्व में पुल का निर्माण करवाया गया था जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त होकर खराब हालात में है जिसके उपरांत उक्त मकान मालिको ंने नाले पर अतिक्रमण कर रास्ता बना लिया गया एवं उक्त नाले को मलबा डलवाकर सतत समाप्त किया जा रहा है। 
गंदगी से पटा नाला 
 कभी पशुओं के पिने काम में आने वाला नाला अपनी बदहाली पर स्वयं आॅसु बहा रहा है। नगर पंचायत की लापरवाही के चलते उक्त नाले में कभी पाी दिखता था किन्तु गंदगी एवं पोलिथीन की भरमार के चलते नाला गंदगी से भर गया। उक्त नाले का उपयोग कभी पशुओं द्वारा पिने के लिए किया जाता था किन्तु वर्तमान में गंदगी से पटा नाला समाप्ती की ओर हैं। 
दोहरा मापंदंड दिखा रही नपा 
नगर पंचायत राणापुर द्वारा कार्यप्रणाली के माध्यम से देाहरा मापदंड झलक रहा है जिसके पिछे नगर के वार्ड 13 स्थित बबलु जैन द्वारा अपनी जमीन पर निर्माण कार्य किया तो नगर पंचायत द्वारा रसुखदारों के दबाव में कार्यवाही करते हुए उक्त युवक को प्रताडीत किया गया किन्तु वही नाले के उपर बनी शासकी गटर को मिटटी से बंद करके समाप्त करने के प्रयास पर नगर पंचायत अमला मौन देख रहा है जिससे स्पष्ट नजर आता हे कि नगर पंचायत अमला रसुखदारों के दबाव में दोहरा मापदंड रखती है। 

nostalgic-about-water-conservation-structures-were-transformed-into-the-gutter-drain-जलसरंचनाओं के सरंक्षण को लेकर नपा उदासीन गटर में तब्दील हुआ नाला
 मिटटी डालकर बंद की गटर
nostalgic-about-water-conservation-structures-were-transformed-into-the-gutter-drain-जलसरंचनाओं के सरंक्षण को लेकर नपा उदासीन गटर में तब्दील हुआ नाला
गटर में तब्दील होता नाला 
nostalgic-about-water-conservation-structures-were-transformed-into-the-gutter-drain-जलसरंचनाओं के सरंक्षण को लेकर नपा उदासीन गटर में तब्दील हुआ नाला
 गंदगी से पटा नाला


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>