Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने झाबुआ जिले का भ्रमण किया

$
0
0
   झाबुआ: राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामेश्वर उरांव केबिनेट दर्जा, आयोग के उपाध्यक्ष श्री रवि ठाकुर, राज्यमंत्री दर्जा एवं सदस्यों एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा आज 03 मई 2016 को ग्राम उदय भारत उदय अभियान अंतर्गत थांदला ब्लाक की ग्राम बोरडी में उचित मुल्य की दुकान संचालित कर रहे मुकेश नायक द्वारा एक माह छोडकर खाद्यान्न वितरण करने एवं अन्य लापरवाही के कारण कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कियोस्क व्यवस्था सुधारने, पेयजल की समुचित व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये। श्रीमति राधाबाई को मध्यान्ह भोजन में रसोईन रखने के निर्देश दिये। 
The-President-of-the-Commission-Jhabua-National-Tribal-Tour-2016-राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने झाबुआ जिले किया भ्रमण          आयोग के अध्यक्ष ने थांदला अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। ग्राम बोरर्डी में ग्राम संसद आयोजित थी जिसमें आयोग ने अपनी सहभागिता की एवं एकलव्य अगराल का निरीक्षण किया गया। एवं निर्देश दिये कि बच्चो को अग्रेजी माध्यम से पढाऐ जाये। जिससे दूसरे राज्य से कान्पीटिशन में आ सके। मुख्य मंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम में बच्चों के साथ सहभागिता की। इसके अतिरिक्त ग्राम फुटतालाब में पानी की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। एवं राशन की दुकान नियमित प्रारंभ करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये। प्रीमैटिक छात्रावास मेघनगर में जेई ऐडवानस में चयनित छात्रो से मिले। एवं इनके साथ आयुक्त, आदिवासी विकास श्री शौभित जैन भी उपस्थित थे। 
          आयोग ने वन पट्टे बाटे जाने एवं जो निरस्त हो गये है उन्हें पूनः परिक्षण कर अधिक से अधिक वन भूमि पट्टे को बाटे जाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर, सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>