झाबुआ: राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामेश्वर उरांव केबिनेट दर्जा, आयोग के उपाध्यक्ष श्री रवि ठाकुर, राज्यमंत्री दर्जा एवं सदस्यों एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा आज 03 मई 2016 को ग्राम उदय भारत उदय अभियान अंतर्गत थांदला ब्लाक की ग्राम बोरडी में उचित मुल्य की दुकान संचालित कर रहे मुकेश नायक द्वारा एक माह छोडकर खाद्यान्न वितरण करने एवं अन्य लापरवाही के कारण कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कियोस्क व्यवस्था सुधारने, पेयजल की समुचित व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये। श्रीमति राधाबाई को मध्यान्ह भोजन में रसोईन रखने के निर्देश दिये।

आयोग ने वन पट्टे बाटे जाने एवं जो निरस्त हो गये है उन्हें पूनः परिक्षण कर अधिक से अधिक वन भूमि पट्टे को बाटे जाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर, सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।