Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

मिशन इन्द्रधनुष फेस-3 द्वितीय चरण की बैठक संपन्न

$
0
0
     झाबुआ : विगत 5 मई को प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष अभियान फेस-3 द्वितीय चरण हेतु जिला कार्यबल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी.बर्वे, सिविल सर्जन डॉ.आर.जी.कौशल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जमरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा तथा समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी व समस्त सीडीपीओ तथा बीईई सहित जिला बीपीएस उपस्थित थे। मिशन इन्द्रधनूष में बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन के अंतर्गत 0-2 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाये जायेगे। 
          मिशन इन्द्रधनुष में विकासखण्ड के प्रत्येक समस्यार्गत सेक्टर अन्तर्गत सुक्ष्म कार्ययोजना के साथ हितग्राहियों को लाभ देवे जिससे की प्रत्येक बच्चे व गर्भवती माताओं को टीका जनित बिमारियों से पूर्णतः सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही ऑगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशाओं को सामूहिक प्रयास कर जनचेतना अपने क्षैत्र में बढाकर नियमित टीकाकरण कर 100 प्रतिशत टीकारकण करे, तथा पलायन पर जाने वाले प्रत्येक हितग्राही का नामजत रिकार्ड संधारण कर संबंधित पंचायत क्षैत्र के सरपंच व सचिव से सत्यापन कर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये तथा स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के समस्त सुपरवाईजर को निर्देशित किया की अपने क्षैत्र के अन्तर्गत मौलिक विकास योजनाओं की सुक्ष्मक्षता के साथ मॉनिटर कर कार्यकर्ताओं को धारात्मक कार्यवाही करवाते हुए निरन्तर फॉलोअप कर पाई गई कमियों में सुधार कर उच्च गुणवत्ता की सेवाये देना सुनिश्चित करे। 
         जिले में टीकाकरण से छूटे बच्चो का शत-प्रतिशत टीकारण करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष चार चरणो में चलाया गया। 
  1. प्रथम चरण में 7 से 15 अप्रैल तक चलाया गया। 
  2. मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 7 से 14 मई तक, 
  3. तृतीय चरण 7 से 15 जून एवं 
  4. चतुर्थ चरण 7 से 14 जुलाई 2016 तक बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा।
 द्वितीय चरण आज 7 मई से प्रारंभ होगा 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा ने बताया कि द्वितीय चरण 7 मई से प्रारंभ होकर 14 मई तक चलेगा। टीकाकरण अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे हुवे बच्चो का एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाने के लिये जन जागरूकता का आयोजन किया गया।

mission-indradhanush-Phase-II-of-the-concluded-jhabua-2016-झाबुआ मिशन इन्द्रधनुष फेस-3 द्वितीय चरण की बैठक संपन्न


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>