ग्राम धामनी में खाना खा रहे पति एवं पत्नि घायल
* निर्मल पंड्या/ राणापुर:राणापुर विकासखंड के ग्राम धामनी नाथु मे अचानक हुए मौसम परिवर्तन एवं तेज हवा के साथ बारीश में गिरी बिजली से वहा के निवासी तेरसिंह पिता कसन डामोर एवं उनकी पत्नि रेवली घायल हुए। रेवली के अनुसार हम लोग घर में खाना खा रहे थे तब अचानक घर के उपरं तेज आवाज हुई जैसे बम फुटा हो एव हम दोनो बेहोश हो गए।
बेहोश तेरसिंह एवं रेवली नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश डामोर द्वारा तुरंत ही राणापुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद तेरसिंह डामोर उम्र 45 को झाबुआ के लिए रेफर किया गया। डाॅक्टर के अनुसार तेरसिंह हो अन्दरूनी चैट हो सकती है जिसके चलते उन्हें झाबुआ रेफर किया गया।