Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

जिला गुण नियंत्रण दल द्वारा, रासायनिक उर्वरक भण्डारण का मुआवना किया

$
0
0
District-Quality-Control-team-chemical-fertilizer-storage-inspected-जिला गुण नियंत्रण दल द्वारा, रासायनिक उर्वरक भण्डारण का मुआवना किया    झाबुआ/पेटलावद: ग्राम धतुरिया विकासखण्ड पेटलावद में बंद पडे गोडाउन में अवैध रूप से रासायनिक उर्वरक भण्डारण की सूचना प्राप्त होने पर जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा ग्राम धतुरिया पहुंचकर मौकें का मुआवना किया गया। मौके पर उपस्थित कृषकों एवं अन्य व्यक्तियों से चर्चा के दौरान बंद गोडाउन श्री गुड्डु प्रभुसिंह पडियार का होना बताया गया। जब गुड्डु प्रभुसिंह पडियार के घर पहुंचकर दल द्वारा पुछा गया कि बंद गोडउन किनका है। तब गुड्डु प्रभुसिंह पडियार की धर्मपत्नी द्वारा बताया गया कि यह गोडाउन श्री पवन जैन को किराये पर दे रखा है। अब उस गोडाउन में क्या रखा है हमें पता नही है।
           दल द्वारा श्री पवन जैन के मोबाईल नम्बर पता कर उनसे दूरभाष पर चर्चा करने पर श्री जैन द्वारा बताया गया की मै अभी रतलाम में हूं देर रात तक लौटुगां, ऐसी स्थिति में गोडाउन में भण्डारित कृषि आदान संदेह पूर्ण प्रतित हुआ। त्तपश्चात दल द्वारा अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद को वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया, क्षेत्र के पटवारी श्री मलजी डामर पटवारी हल्का नम्बर 39 को सूचना देकर मौकें पर बुलाया गया। कृषि विभाग के दल एवं पटवारी व ग्राम के कोटवार की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया, तथा ताला बंद गोडाउन को सील किया गया। 
          विगत 02 मई 2016 की इस कार्यवाही के बाद पुलिस चौकी झकनावदा को सूचना दी गई। त्तपश्चात एस.डी.एम. पेटलावद को भी की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। विगत 03 मई 2016 को एस.डी.एम. प्रतिनिधि नायब तहसीलदार श्री ए.एस.कनेश, आर.आई. श्री मचार, प्रधान आरक्षक श्री हरिसिंह चौहान, ग्राम के सरपंच की उपस्थिति में सील किये गये बंद गोडाउन को खुलवाया गया। गोडाउन के अंदर गुजरात नर्मदा वेली फर्टीलाईजर कम्पनी भरूच गुजरात का लगभग 25 टन यूरिया भडांरित पाया गया। 
          उक्त अवैध भण्डारित यूरिया एफ.सी.ओ. के उल्लघंन होने से उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जाकर नायब तहसीलदार, आर.आई. पेटलावद, प्रधान आरक्षक श्री चौहान की उपस्थिति में श्री गुड्डु सिंह पडियार की सुपुदर्गी में यूरिया उर्वरक दे दिया गया।

District-Quality-Control-team-chemical-fertilizer-storage-inspected-जिला गुण नियंत्रण दल द्वारा, रासायनिक उर्वरक भण्डारण का मुआवना किया


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>