
दल द्वारा श्री पवन जैन के मोबाईल नम्बर पता कर उनसे दूरभाष पर चर्चा करने पर श्री जैन द्वारा बताया गया की मै अभी रतलाम में हूं देर रात तक लौटुगां, ऐसी स्थिति में गोडाउन में भण्डारित कृषि आदान संदेह पूर्ण प्रतित हुआ। त्तपश्चात दल द्वारा अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद को वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया, क्षेत्र के पटवारी श्री मलजी डामर पटवारी हल्का नम्बर 39 को सूचना देकर मौकें पर बुलाया गया। कृषि विभाग के दल एवं पटवारी व ग्राम के कोटवार की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया, तथा ताला बंद गोडाउन को सील किया गया।
विगत 02 मई 2016 की इस कार्यवाही के बाद पुलिस चौकी झकनावदा को सूचना दी गई। त्तपश्चात एस.डी.एम. पेटलावद को भी की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। विगत 03 मई 2016 को एस.डी.एम. प्रतिनिधि नायब तहसीलदार श्री ए.एस.कनेश, आर.आई. श्री मचार, प्रधान आरक्षक श्री हरिसिंह चौहान, ग्राम के सरपंच की उपस्थिति में सील किये गये बंद गोडाउन को खुलवाया गया। गोडाउन के अंदर गुजरात नर्मदा वेली फर्टीलाईजर कम्पनी भरूच गुजरात का लगभग 25 टन यूरिया भडांरित पाया गया।
उक्त अवैध भण्डारित यूरिया एफ.सी.ओ. के उल्लघंन होने से उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जाकर नायब तहसीलदार, आर.आई. पेटलावद, प्रधान आरक्षक श्री चौहान की उपस्थिति में श्री गुड्डु सिंह पडियार की सुपुदर्गी में यूरिया उर्वरक दे दिया गया।