Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

जीवन के लक्ष्य हासील करने के लिये तीन सूत्रों को अंगीकार करना जरूरी - विधायक बिलवाल

$
0
0

शासकीय कन्या उमावि में स्नेह सम्मेलन का किया शुभारंभ

झाबुआ ।विद्यार्थियों को अपने जीवन पथ में आगे बढने के लिये तीन महामंत्रों को जीवन में अंगीकार करना बहुत आवश्यक होता है । यदि इन तीनों बातों का छात्र-छात्रायें ईमानदारी से जीवन में आत्मसात करले तो उन्हे कोइ्र्र भी शक्ति आगे बढने से रोक नही सकती है । छात्राओं को सर्व प्रथम अपने माता पिता की बात सुन कर उन पर अमल करना चाहिये । अपने बच्चों पर माता पिता जो विश्वास स्थापित करते है कि उनकी संतान अच्छी तरह पढ लिख कर जीवन में आगे बढे और उनका व परिवार का नाम रोशन करें उसके लिये जरूरी है कि उनके भरोसे, उनके विश्वास की कसौटी पर हर छात्र-छात्रा को खरा उतरना होगा ।
          दूसरी बात उन्हे अपने दगुरूजनों, शिक्ष्कों के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिये उनकी हर बात को गंभीरता से सुन कर आत्मसात करना चाहिये तथा उनके मार्गदर्शन मे अपनी पढाई को पूरा करें तथा तीसरी व अन्तिम बात अपनी पढाई के प्रति पूरी तरह से ध्यान देकर कडी मेहनत करके अपने लक्ष्य को सतत हांसील करने का जज्बा हमेशा बनाये रखना होगा और पालकों एवं शिक्षकों के विश्वास पर खरा उतराना होगा । 
[next]
         उक्त सारगर्भित बात क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के वार्षिकोत्सव में छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहीं । मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुए स्नेह सम्मेलन के अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, संस्था के प्राचार्य राजेन्द्र पसाद वर्मा, मुख्य परामर्शदाता रतनसिंह भूरिया, पूजा मुवेल, ठाकुर मेडम, सहित भाजपा के पदाधिकारीगण भी मंच पर मौजूद थे । 
               मुख्य अतिथि श्री बिलवाल ने अपने संबोध्ेन में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रसंशा करते हुए कहा कि यहां परी उत्कृष्ठ अध्यापन के कारण छात्रायें प्रतिवर्ष अच्दे परीक्षा परिणाम दे रही है इसके लिये प्राचार्य एवं शिक्षकगण बधाई के पात्र है । उन्होने कहा कि स्नेह सम्मेलन छात्राओं की प्रतिभाओं के प्रस्फुटन का अवसर होता है जहां छात्रायें अपनी बहुआयामी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करतीत है । स्नेह सम्मेलन में आपसी स्नेह मे बढोत्तरी होती है तथा बच्चे कई विधाओं का ज्ञान प्राप्त करते है । 

[next]
            विधायक ने आगे कहा कि स्नेह सम्मेलन सम्पूर्ण होने के बाद छात्राओं को अपनी पढाई पर एकाग्रता से ध्यान देकर जीवन पथ की उन्नति के लिये जुट जाना चाहिये । उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दूल कलाम, बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी सरकारी स्कूलों में पढे और गा्रमीण परिवेश से ही आये हुए है जिन्होने कडी मेहनत से सर्वोच्च पदों को हासिंल किया ।
           इस अवसर पर बाल कल्याण सिमति के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेश दुबे ने अपने विशिष्ट अंदाज में छात्राओं को संबोधित करते हुए मनोरंज तरिके से 5 सामान्य ज्ञान पर आधारित तथा प्राचार्य के भाषण के उद्धरण पर आधारित सवाल पुछे और छात्राओं ने त्वरित जवाब भी दिये जिन्हे हाथो हाथ उपहार देकर पुरस्कृत किया गया । 
          इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी बौद्धिक स्तर से संबोधित करते हुए छात्राओं को जीवन में आगे बढने के लिये टिप्स दिये तथासरकार की योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से बताया ।
[next]
संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने प्रस्तुत करते हुए संस्था की हर गतिविधि एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए समस्याओं से अवगत कराया । इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल ने स्कूल में आयोजित रांगोली प्रतियोगिता का फीता काट कर शुभारंभ किया तथा बनाई गई आकर्षक रांगोली की सराहना की । कार्यक्रम का सफल संचाल श्रीमती किरण श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका ने किया तथा आभार श्री भूरिया ने व्यक्त किया ।
[img featured="1" src="https://4.bp.blogspot.com/-kWVrtcIX-9k/WI2yKv6FGvI/AAAAAAAAKwA/_3al7PhjwJEksPblwPucXBN0UkYWt5YdQCLcB/s1600/DSC00375.JPG"/]
[img featured="1" src="https://1.bp.blogspot.com/-GVTnJ92h2yU/WI2yDjGVgeI/AAAAAAAAKvs/PHQnNX9e3EALga20IiVsV2ka5YBRHcdbQCLcB/s1600/DSC00374.JPG"/]
[img featured="1" src="https://1.bp.blogspot.com/-rVLukJOs7nA/WI2yDVZaEpI/AAAAAAAAKvo/8kgtPI8bPHIYPQNuY9YghVXfY-czEkN8wCLcB/s1600/DSC00366.JPG"/]
[img featured="1" src="https://1.bp.blogspot.com/-F8jnyFpZ6PQ/WI2yDl-WzcI/AAAAAAAAKvw/sFfEBqyTbDI0aKdKC_VmffPAHw2Dh6hgACLcB/s1600/DSC00361.JPG"/]
[img featured="1" src="https://2.bp.blogspot.com/-eHfqudWVbhs/WI2yEsXW8wI/AAAAAAAAKv0/V8Cf6RCKSrotYgvmisf4Jv9vXApjeHKKwCLcB/s1600/DSC00380.JPG"/]

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>