झाबुआ । राजस्थान के भरतपुर जिले के लाडला ग्राम का 14 वर्षीय बालक नावेद पिता सईद खान 25 जनवरी को भरतपुर राजस्थान से भाग कर ट्रेन से जा रहा था कि मेघनगर रेल्वे स्टेशन परं आरपीएफ के उप निरीक्षक अयाज खान एवं जेपी सिंह ने बालक को इस हालत में देखा तो उसे लेकर मेघनगर की सारा संस्था के जिम्मी निर्मल, रजनी सिंगार और सुमीत्र से संपर्क करके उनके सुपुर्द किया और इस बालक को निराश्रित बाल आश्रम में अधीक्षक हरिश सोलंकी को सौपा गया ।
इसे पुछताछ करने के बाद इसके पिता नावेद खान से संपर्क स्थापित करके बालक के बारे में जानकारी दी गई तथा समस्त पुष्टि के उपरान्त शनिवार को झाबुआ आये नावेद के पिता सईद खान निवासी लाडला जिला भरतपुर राजस्थान को उनके पुत्र को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, सदस्य सचिव बबलू सकलेचा, अशोक त्रिवेदी, भूपेश सिंगोड, हरिश सोलंकी, जिम्मी निर्मला आदि की उपस्थिति में सौपा गया ।
नावेद के पिता के अनुसार बालक अचानक ही बिना बताये घर से रवाना हो गया था और पूरा परिवार काफी चिंन्तत था । बालक नावेद मिल जाने पर उन्होने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।