Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

शिवरात्री पर्व देता है पर्यावरण एवं जल संरक्षण का सन्देष - शैलेष दुबे

$
0
0
ग्राम घावलिया मे किया शिव मंदिर निर्माण का भूमि पूजन
झाबुआ । शिवरात्री के पावन अवसर पर विकासखंड की ग्रारम पंचायत पलासडी में संरपंच सरदारसिंह डावर के नेतृत्व में शिवरात्री पर्व का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे द्वारा मुख्य अतिथि के रूप मे सहभागिता की गई । शिवरात्री पर सरदारसिंह डावर के नेतृत्व में भोलेबाबा की विशाल रेली निकाली गई जिसमें भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ ग्राम  घावलिया  तक सैकेडो की संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की तथा ग्राम घावलिया मे शिवमंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया । 
        इस अवसर पर श्री दुबे ने भगवान भोलेनाथ के सन्देश के रूप में जल संरक्षण एवं पर्यावरण को सहेजने का सन्देश देते हुए कहा कि जहां आस्था होती है वहां विश्वास पनपता है और सभी कार्य सिद्ध होते है । श्री दुबे ने सभी गा्रमीणों को शिवरात्री की शुभकामनायें देते हुए ग्रामीण विकास में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व मे किये जा रहे कार्यो का जिक्र करते हुए विभिन्न हितगाहीमूलक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इरशाद कुरैशी , नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, भील सेवा संघ अध्यक्ष मुकेश अजनार, भूपेश सिंगोड, पार्षद सईदुल्ला खान, भूपेश सिंगोड, आदर्श मावी, डगन डावर, राजेश डावर, राजेश पारगी, राजू डावर,सहित बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

 Shiva-temple-village-Ghavlia-jhabua-शिवरात्री पर्व देता  है पर्यावरण एवं जल संरक्षण का सन्देष - शैलेष दुबे

 Shiva-temple-village-Ghavlia-jhabua-शिवरात्री पर्व देता  है पर्यावरण एवं जल संरक्षण का सन्देष - शैलेष दुबे

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>