
दोनों अवार्ड मतदाता जागरूकता के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी में अलग-अलग दिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश सहित अन्य सम्बंधित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को कहा है कि इसके लिए वे 15 दिसम्बर तक दो मीडिया समूहों के नामों का सुझाव दे सकते हैं। मीडिया समूह आयोग को सीधे भी प्रविष्ठि भेज सकते हैं। यह अवार्ड 25 जनवरी 2014 को नेशनल वोटर्स डे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिए जाएंगे। जिसके लिये आयोग द्वारा नामिनेशन सीईओ/डीईओ/के रिकमन्डेशन के साथ 30 नवम्बर 2014 तक मागे गये है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www.sveepmp@gmail.com,chiefelectoralofficermp@gmail.com को देखे। नामिनेशन फार्म श्री सुमन कुमार दास अर्न्डरसेकेट्री इलेक्शन कमिशन ऑफ इण्डिया निर्वाचन सदन अशोका रोड नई दिल्ली 1110001 पर भेजे जा सकते है। अथवा ई. मेल आईडी sumads34@gmail.com पर मेल करे।